23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा 2019 का रास्ता वाया यूपी, भाजपा को मिलेंगी 74 सीटें

चंदौली :मुगलसराय जंक्शन के नये नाम के लोकार्पण मौके पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को यहां एक जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान आम चुनाव के साथ बांग्लादेशी घुसपैठिये का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि 2019 में जीत का रास्ता यूपी से होकर जायेगा. विश्वास जताया कि यूपी में भाजपा को […]

चंदौली :मुगलसराय जंक्शन के नये नाम के लोकार्पण मौके पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को यहां एक जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान आम चुनाव के साथ बांग्लादेशी घुसपैठिये का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि 2019 में जीत का रास्ता यूपी से होकर जायेगा. विश्वास जताया कि यूपी में भाजपा को 73 से भी ज्यादा सीटें मिलेंगी. भले ही बुआ, भतीजा और राहुल मिल जाएं, तो भी हमारी 73 की जगह 74 सीटें होंगी, 72 नहीं होंगी.
मैं सपा, बसपा व कांग्रेस काे चुनौती देता हूं कि आ जाओ, गंगा-यमुना के मैदानों में भाजपा की जीत के अलावा और कुछ नहीं हो सकता. शाह ने कहा कि आज भाजपा के हर कार्यकर्ता के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है, क्योंकि जिस स्थान पर पंडित उपाध्याय की हत्या हुई थी, उस मुगलसराय स्टेशन का नाम उनके नाम से जोड़ने का महान कार्य आज संपन्न हुआ है.

कांग्रेस पिछड़ों की हितैषी है, तो ओबीसी बिल पास कराये

शाह ने ओबीसी वर्ग को संवैधानिक दर्जा देने वाले बिल को लेकर भी कांग्रेस को आड़े हाथ लिया. राहुल गांधी से सवाल किया कि राज्यसभा में ओबीसी बिल पारित कराने में उनकी पार्टी सहायता करेगी या नहीं. वहीं से तय हो जायेगा कि कांग्रेस पिछड़ों का कल्याण चाहती है कि नहीं. वैसे भाजपा ओबीसी को उनका अधिकार दिलाकर रहेगी. आरोप लगाया कि कांग्रेस ने इतने वर्षों तक देश पर राज किया, लेकिन पिछड़ों के लिए कुछ नहीं किया

अब पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन कहिए

मुगलसराय. मुगलों की निशानी माने जानेवाले मुगलसराय जंक्शन को रविवार के दिन नया नाम दे दिया गया. अब यह जंक्शन पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम से जाना जायेगा. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मुगलसराय जंक्शन के नये नाम के बोर्ड से परदा हटाया. इस दौरान केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल, सीएम योगी आदित्यनाथ सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे. महिला चालित मालगाड़ी को हरी झंडी दिखायी गयी. 200 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास हुआ. स्टेशन का नाम बदलने के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने जीटी रोड पर नारेबाजी की. वहीं सीएम के कार्यक्रम का विरोध करने को स्टेशन की तरफ जाने का प्रयास किया. पुलिस से कार्यकर्ताओं की नोकझोंक भी हुई.

एनआरसी पर कांग्रेस से सवाल : घुसपैठियों को निकालना है या नहीं

असम के नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (एनआरसी) के मुद्दे पर तृणमूल के साथ कांग्रेस पर भी शाह ने निशाना साधा. कहा कि एनआरसी में देश में बांग्लादेशी घुसपैठियों को चुन-चुनकर निकालने की व्यवस्था है. फिर भी बंगाल की सीएम ममता बनर्जी कहती हैं एनआरसी अनुचित है. पिछले चार दिन से राहुल गांधी से भी पूछ रहा हूं कि एनआरसी पर अपना रुख बताएं, लेकिन जवाब नहीं मिल रहा. मुगलसराय की धरती से पूछता हूं कि कांग्रेस घुसपैठियों को देश से निकालना चाहती है या रखना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें