अप्रैल में बिजली उत्पादन 11 प्रतिशत से अधिक बढा : सीईए
नयी दिल्ली : बिजली उत्पादन इस साल अप्रैल में 11 प्रतिशत से अधिक बढकर 86.6 अरब यूनिट हो गया. ऐसा इस साल नई परियोजनाएं चालू होने के कारण हुआ.केंद्रीय बिजली प्राधिकरण (सीईए) के आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल 2013 में बिजली उत्पादन 77.87 अरब यूनिट रहा था. अप्रैल में ताप बिजली उत्पादन का कुल बिजली उत्पादन […]
नयी दिल्ली : बिजली उत्पादन इस साल अप्रैल में 11 प्रतिशत से अधिक बढकर 86.6 अरब यूनिट हो गया. ऐसा इस साल नई परियोजनाएं चालू होने के कारण हुआ.केंद्रीय बिजली प्राधिकरण (सीईए) के आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल 2013 में बिजली उत्पादन 77.87 अरब यूनिट रहा था.
अप्रैल में ताप बिजली उत्पादन का कुल बिजली उत्पादन में 74.02 अरब यूनिट का योगदान रहा. पनबिजली का योगदान 9.67 अरब यूनिट, परमाणु का 2.81 अरब यूनिट व भूटान से आयातित बिजली का योगदान 7.8 करोड यूनिट का रहा. सीईए ने कहा कि अप्रैल में बिजली उत्पादन सरकार के 81.74 अरब यूनिट के लक्ष्य से अधिक रहा.