ममता पीएम पद की उम्मीदवार होंगी, तो समर्थन देंगे : देवगौड़ा
बेंगलुरु : पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने भाजपा के खिलाफ एक मजबूत मोर्चा की हिमायत की है. उन्होंने कहा कि वह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद का चेहरा बनाये जाने के खिलाफ नहीं हैं. देवगौड़ा ने कहा कि भाजपा को सत्ता […]
बेंगलुरु : पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने भाजपा के खिलाफ एक मजबूत मोर्चा की हिमायत की है. उन्होंने कहा कि वह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद का चेहरा बनाये जाने के खिलाफ नहीं हैं.
देवगौड़ा ने कहा कि भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए विपक्ष को एकजुट करने में कांग्रेस एक अहम भूमिका निभायेगी. तीसरा मोर्चा का गठन अपने शुरुआती दौर में है और ममता सभी गैर भाजपा पार्टियों को एक साथ लाने के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ कोशिश कर रही हैं.
यह पूछे जाने पर कि क्या वह विपक्ष के प्रधानमंत्री पद के चेहरा के रूप में तृणमूल कांग्रेस प्रमुख का समर्थन करेंगे, देवगौड़ा ने कहा कि यदि ममता को प्रधानमंत्री के तौर पर प्रायोजित किया जाता है, तो उनका स्वागत है. इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री के रूप में 17 साल तक शासन किया. सिर्फ हमें (पुरुषों को) ही प्रधानमंत्री क्यों बनना चाहिए? ममता या मायावती को क्यों नहीं? देवगौड़ा ने संकेत दिया कि वह किसी महिला प्रधानमंत्री के खिलाफ नहीं हैं.