Loading election data...

छत्तीसगढ़ : सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 14 नक्सली ढेर, 5 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार

रायपुर : आज छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कोंटा और गोलापाली थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 14 नक्सली मारे गये हैं और एक पांच लाख का इनामी नक्सली एक महिला नक्सली के साथ गिरफ्तार हुआ. नक्सल रोधी अभियान के स्पेशल डीजी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि हमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2018 1:00 PM

रायपुर : आज छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कोंटा और गोलापाली थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 14 नक्सली मारे गये हैं और एक पांच लाख का इनामी नक्सली एक महिला नक्सली के साथ गिरफ्तार हुआ. नक्सल रोधी अभियान के स्पेशल डीजी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि हमें पता चला था कि 20-25 लोग यहां कैंप में रह रहे हैं, तो हमने कार्रवाई की. अभी एक और अॅापरेशन जारी है. पुलिस ने उन नक्सलियों के पास से 16 हथियार भी बरामद किये हैं.

इससे पहले पुलिस उप निरीक्षक (नक्सल रोधी अभियान) सुंदरराज पी ने बताया था कि रायपुर से करीब 500 किलोमीटर दूर दक्षिण सुकमा के एक जंगल में आज सुबह मुठभेड़ हुई. उन्होंने बताया कि अभी तक मुठभेड़ स्थल से 14 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से कई हथियार भी बरामद किए गए हैं. तलाश अभियान अभी चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version