प्रधानमंत्री पद के लिए ममता या मायावती के नाम पर आपत्ति नहीं : देवेगौड़ा
बेंगलुरु : जनता दल सेकुलर के अध्यक्ष एचडी देवेगौड़ा ने कहा है कि उन्हें विपक्ष के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी या बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती के नाम पर आपत्ति नहीं है. उन्हाेंने कहा किइसमामले में किसी प्रकार का अनावश्यक विवाद […]
बेंगलुरु : जनता दल सेकुलर के अध्यक्ष एचडी देवेगौड़ा ने कहा है कि उन्हें विपक्ष के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी या बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती के नाम पर आपत्ति नहीं है. उन्हाेंने कहा किइसमामले में किसी प्रकार का अनावश्यक विवाद उत्पन्न करने की जरूरत नहीं है. हमलोग यहां कांग्रेस के साथ गंठबंधन सरकार चला रहे हैं.
उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस ने कहा था कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. देवेगौड़ा ने कहा कि कि एक पत्रकार ने जब मुझसे यह सवाल किया कि क्या कांग्रेस ममता बनर्जी या मायावती का नाम महिला उम्मीदवार के रूप में प्रधानमंत्री पद के लिए प्रस्तावित करती है तो, इस पर मैंने कहा कि मुझे इसमें कोई आपत्ति नहीं है.
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि स्वाभाविक रूप से राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं. उन्होंने कहा था कि हम अपने नेता की अगुवाई में चुनाव लड़ेंगे. हाल में कांग्रेस कार्यसमिति में भी पार्टी के युवा नेताओं ने प्रधानमंत्री पद के लिए राहुल गांधी का नाम आगे किया और उन्हें गंठबंधन की संभावना तलाशने के लिए दलों से बातचीत का अधिकार दिया.