फ्रेंडशिप डे मनाने के दौरान तीन युवा झील में डूबे

नागपुर : महाराष्ट्र के नागपुर जिले में फ्रेंडशिप डे पर पिकनिक मनाने के दौरान एक झील में तीन किशोर डूब गये. फ्रेंडशिप डे पर कल शाम आठ लड़कों का एक समूह हिंगना में सलई मेंधा झील में तैराकी के लिए गया था. हालांकि, हिंगलर थाना के इंस्पेक्टर मोरेश्वर बारपात्रे ने बताया कि इनमें से तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2018 3:09 PM

नागपुर : महाराष्ट्र के नागपुर जिले में फ्रेंडशिप डे पर पिकनिक मनाने के दौरान एक झील में तीन किशोर डूब गये. फ्रेंडशिप डे पर कल शाम आठ लड़कों का एक समूह हिंगना में सलई मेंधा झील में तैराकी के लिए गया था. हालांकि, हिंगलर थाना के इंस्पेक्टर मोरेश्वर बारपात्रे ने बताया कि इनमें से तीन गहरे पानी में चले गये और डूब गये. इन किशोरों की उम्र 14 साल से 17 साल के बीच थी.

समूह के अन्य सदस्यों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची लेकिन उन्हें बचा नहीं सकी. अधिकारी ने बताया कि बाद में शव को झील से बाहर निकाला गया. उन्होंने बताया कि दुर्घटनावश हुयी मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version