नाबालिग लड़की से ‘‘दोस्तों”” ने किया बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार
ठाणे : फ्रेंडशिप डे मनाने की बात कहकर 16 वर्षीय एक लड़की के साथ गये दो युवकों ने कथित तौर पर उससे बलात्कार किया. पुलिस के एक अधिकारी ने आज बताया कि आरोपियों में से एक की उम्र 18 और दूसरे की 22 साल है. दोनों युवक पीड़ित को जानते थे. डोम्बीवली पुलिस थाने के […]
ठाणे : फ्रेंडशिप डे मनाने की बात कहकर 16 वर्षीय एक लड़की के साथ गये दो युवकों ने कथित तौर पर उससे बलात्कार किया. पुलिस के एक अधिकारी ने आज बताया कि आरोपियों में से एक की उम्र 18 और दूसरे की 22 साल है. दोनों युवक पीड़ित को जानते थे. डोम्बीवली पुलिस थाने के इंस्पेक्टर वी एम पवार ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पवार ने बताया कि दोनों ने बीती शाम लड़की से संपर्क किया और उसे फ्रेंडशिप डे मनाने के लिये बाहर चलने को कहा. चूंकि लड़की दोनों को जानती थी इसलिए वह उनके साथ चली गयी.
पवार ने बताया कि दुपहिया वाहन से वे लड़की को डोम्बीवली में एक मछली पालन स्थान के निकट किसी सुनसान कमरे पर ले गये और कथित रूप से उससे बलात्कार किया. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने उसे धमकी दी कि अगर उसने किसी से इस घटना का जिक्र किया तो वे उसे जान से मार देंगे और फिर उसे उसके घर छोड़ दिया.
अधिकारी ने बताया कि पीड़ित ने डोम्बीवली पुलिस थाना में इसकी शिकायत दर्ज करायी, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि एक आरोपी जिसकी उम्र 22 साल है, वह मछली पालन का कारोबार करता है, जबकि दूसरा कॉलेज में पढ़ता है. पवार ने बताया कि दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 डी (सामूहिक दुष्कर्म) और यौन अपराधों से बच्चों की सुरक्षा (पोक्सो) कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.