मुजफ्फरपुर जैसी घटनाओं को रोकने के लिए सांसद अपने क्षेत्र का दौरा कर मुझे रिपोर्ट करें : मेनका गांधी
नयी दिल्ली : महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने आज कहा कि मुजफ्फपुर एवं देवरिया जैसी घटनाएं ना सिर्फ डराने वाली हैं, बल्कि मुझे दुखी भी कर रही हैं. मैं जानती हूं कि ऐसे कई और जगह होंगे जहां ऐसा इस तरह की घटनाएं हो रही होंगी. हमने इनकी ओर कोई ध्यान नहीं […]
नयी दिल्ली : महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने आज कहा कि मुजफ्फपुर एवं देवरिया जैसी घटनाएं ना सिर्फ डराने वाली हैं, बल्कि मुझे दुखी भी कर रही हैं. मैं जानती हूं कि ऐसे कई और जगह होंगे जहां ऐसा इस तरह की घटनाएं हो रही होंगी. हमने इनकी ओर कोई ध्यान नहीं दिया, पैसे देने के अलावा.
I propose that MPs go to institutions in their constituencies & give me reports. I'll take immediate action.A long term solution is to make large homes for 1000 women, 1000 children, with all-women staff rather than small centres. I'll sanction money:Union Minister Maneka Gandhi pic.twitter.com/6vaSI8EeBw
— ANI (@ANI) August 6, 2018
मैं सांसदों से यह आग्रह करती हूं कि वे अपने इलाके में संस्थाओं में जायें और मुझे रिपोर्ट करें. मैं त्वरित कार्रवाई करूंगी. इस समस्या का समाधान यह है कि एक हजार महिला और एक हजार बच्चों के लिए एक बड़ा होम खोला जायें, जहां सभी कर्मचारी महिला हों. छोटे सेंटर खोलने से यह बेहतर होगा, मैं पैसे आवंटित करूंगी.