अनोखी डकैती! पिस्टल के बल पर लूट लिये ‘सिर के बाल’, पुलिस ने बदमाशों को दबोचा
नयी दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में पहली बार ‘सिर के बालों’ की अनोखी डकैती का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार गंजों के लिए विग बनाने वाले व्यापारी के यहां से 25 लाख के बालों को हथियारों के बल पर लूट लिया गया. ये बाल तिरुपति बालाजी व अन्य जगहों से […]
नयी दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में पहली बार ‘सिर के बालों’ की अनोखी डकैती का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार गंजों के लिए विग बनाने वाले व्यापारी के यहां से 25 लाख के बालों को हथियारों के बल पर लूट लिया गया. ये बाल तिरुपति बालाजी व अन्य जगहों से खरीदकर इकट्ठा किये गये थे. डकैती के बाद पुलिस फौरन हरकत में आयी और उसने दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. डकैतो के पास से 25 लाख के लूटे हुए बाल व एक पिस्टल बरामद की गयी है. पुलिस अब इनके बाकी चार साथियों की तलाश में पुलिस जुटी है.
करुणानिधि की हालत बिगड़ी, डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन पहुंचे अस्पताल
डीसीपी ने मामले को लेकर जानकारी दी कि जहांगीर हुसैन अपने भाई ताजुद्दीन के साथ नांगलोई एक्सटेंशन में रहते हैं. वह बालों को तिरुपति बालाजी से खरीदकर नांगलोई लाने का काम करते थे. जहां पर वे विग बनाते थे. 27 जुलाई की सुबह उसने पुलिस को फोन कर डकैती होने की जानकारी दी. छानबीन में पता चला कि पांच हथियारबंद बदमाश आए थे जिन्होंने पिस्टल के बल पर दोनों भाइयों को बंधक बनाया और उनकी जमकर पिटाई कर दी. फिर उन्हें एक रूम में बंद कर विग और विग बनाने के लिए रखे 230 किलोग्राम बाल के अलावा 30 हजार रुपये और दो मोबाइल लूटकर फरार हो गये.
जहांगीर ने पुलिस को बताया कि लूटपाट करने वाले बदमाश एक दिन पहले भी उसके पास आये थे और विग पसंद कर शाम को आने की बात कही थी, लेकिन वे शाम को नहीं आए. अगले दिन सुबह आने से पहले उन लोगों ने फोन किया था.