जम्मू : कठुआ गैंगरेप में आरोपी तालिब हुसैन को गंभीर चोट आयी. इलाज के बाद उसे वापस पुलिस की रिमांड पर भेज दिया गया. तालिब को यह चोट कैसे आयी इसे लेकर तरह – तरह की खबरें चल रही है. तालिब सांबा जेल में बंद है उसे माथे पर चोट आयी है. चोट आने के बाद उसे सांबा के जिला अस्पताल में भरती कराया गया है.
Advertisement
कठुआ गैंगरेप के आरोपी के सिर पर लगी चोट, पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज किया
जम्मू : कठुआ गैंगरेप में आरोपी तालिब हुसैन को गंभीर चोट आयी. इलाज के बाद उसे वापस पुलिस की रिमांड पर भेज दिया गया. तालिब को यह चोट कैसे आयी इसे लेकर तरह – तरह की खबरें चल रही है. तालिब सांबा जेल में बंद है उसे माथे पर चोट आयी है. चोट आने के […]
इलाज के बाद उसे पुलिस रिमांड पर वापस भेज दिया गया है. इस चोट को लेकर कई वेबसाइट पर तरह – तरह की खबरें चल रही है. दूसरी तरफ पुलिस इसे आत्महत्या से जुड़ा मामला बता रही है. पुलिस ने कहा, तालिब ने खुद को चोट पहुंचाने की कोशिश की है. वह आत्महत्या करना चाहता था. उसने अपना सिर जेल की दिवार पर मार दिया है. आत्महत्या करना अपराध है इस मामले में धारा 309 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
एक न्यूज वेबसाइट ने खबर लिखी है कि तालिब ने अपने आप को चोट पहुंचाने की कोशिश की क्योंकि वह अस्पताल में भरती होना चाहता था. वह सिर्फ ड्रामा कर रहा है. अमर उजाला ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि तालिब जेल से फरार होना चाहता था लेकिन इलाज के बाद उसे जेल वापस भेज दिया गया. कश्मीर में कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो उनकी वकील दीपिका राजवत ने दावा किया है कि तालिब को जेल में प्रताड़ित किया गया है. इसी में उन्हें चोट आयी है. जेल में दुष्कर्म के आरोपियों को पीटा जाता है . हम इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement