बोले राहुल गांधी- जितना अत्याचार चार सालों में महिलाओं के साथ हुआ, 70 सालों में नहीं हुआ
नयी दिल्ली : कांग्रेस महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा. इस कार्यक्रम में उन्होंने महिला कांग्रेस का झंडा और लोगो लॉन्च किया. यहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आरएसएस एक ऐसा संगठन है जिसमें महिलाएं नहीं जा […]
नयी दिल्ली : कांग्रेस महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा. इस कार्यक्रम में उन्होंने महिला कांग्रेस का झंडा और लोगो लॉन्च किया. यहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आरएसएस एक ऐसा संगठन है जिसमें महिलाएं नहीं जा सकती है. उनकी विचारधारा है कि महिलाएं देश नहीं चला सकती हैं. जिस दिन आरएसएस में महिलाएं शामिल हो गयी उस दिन आरएसएस बदल जाएगा.
राहुल गांधी ने आगे पीएम मोदी पर भी निशाना साधा और कहा कि मोदी जी सब चीजों पर बोलते हैं लेकिन महिलाओं के खिलाफ हो अत्याचार पर एक शब्द नहीं बोलते हैं. उत्तर प्रदेश और बिहार में महिलाओं और बच्चियों को साथ इतनी बड़ी घटना हो गयी लेकिन उन्होंने अभी तक एक शब्द नहीं बोला.
कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में राहुल गांधी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना
राहुल गांधी ने कहा कि हम महिलाओं को हर स्तर पर लीडरशिप में भागीदारी देना चाहते है. हम वादा करते हैं कि अपने संगठन व राजनीति में 50 फीसदी हिस्सा देंगे. उन्होंने कहा कि रेप की घटनाओं पर पीएम मोदी कुछ नहीं बोल रहे हैं. इन चार वर्षों में जो महिलाओं के साथ अत्याचार हुए वैसा पिछले 70 सालों में नहीं हुआ.
राहुल गांधी ने तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हमेशा कहते हैं कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ. हमें यह समझ नहीं आया कि बेटी किससे बचानी थी? बेटियों को बीजेपी विधायकों से बचाने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि अगर वे महिला आरक्षण बिल पास करते हैं तो हम उन्हें पूरा सहयोग प्रदान करेंगे. लेकिन अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो जैसे ही कांग्रेस पार्टी सत्ता में आएगी, हम इस बिल को पास करेंगे.