राज्यसभा उपसभापति चुनाव : हरिवंश के लिए नीतीश कुमार ने मांगा नवीन पटनायक से समर्थन

भुवनेश्वर : जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को ओड़िशा के अपने समकक्ष नवीन पटनायक से बातचीत कर राज्यसभा के उपसभापति पद के चुनाव में अपनी पार्टी जदयू के उम्मीदवार के पक्ष में बीजू जनता दल (बीजद) का समर्थन मांगा. बीजद प्रवक्ता सष्मित पात्रा ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2018 10:38 PM

भुवनेश्वर : जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को ओड़िशा के अपने समकक्ष नवीन पटनायक से बातचीत कर राज्यसभा के उपसभापति पद के चुनाव में अपनी पार्टी जदयू के उम्मीदवार के पक्ष में बीजू जनता दल (बीजद) का समर्थन मांगा. बीजद प्रवक्ता सष्मित पात्रा ने बताया कि पटनायक इस मामले पर पार्टी के रुख के संबंध में बुधवार को फैसला किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें : राज्यसभा उपसभापति चुनाव के लिए विपक्ष का उम्मीदवार तय करेगी कांग्रेस

पात्रा ने संवाददाताओं से कहा कि कुमार ने हमारे मुख्यमंत्री से राज्यसभा के उपसभापति के चुनाव में राजग उम्मीदवार जदयू सांसद हरिवंश नारायण सिंह का समर्थन करने का अनुरोध किया है. राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए नौ अगस्त को चुनाव होगा. राज्यसभा में बीजद के नौ सदस्य है. चुनाव में ओड़िशा केंद्रित इस क्षेत्रीय दल का समर्थन बड़ा अहम होगा, क्योंकि न तो एनडीए और न ही यूपीए के पास इस सदन में स्पष्ट बहुमत है.

इस संबंध में पूछे जाने पर एनडीए प्रत्याशी सिंह ने नयी दिल्ली से फोन पर कहा कि हम सभी से समर्थन मांग रहे हैं. जदयू महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि उनकी पार्टी के नेता उपसभापति चुनाव को लेकर हरिवंश के पक्ष में समर्थन के लिए सभी दलों के संपर्क में हैं. पटनायक की अगुवाई वाला बीजद कहता रहा है कि कि वह कांग्रेस नीत यूपीए और भाजपा नीत एनडीए से समान दूरी बनाकर चल रहा है.

हालांकि, बीजद और भाजपा के बीच हाल के गर्मजोशी वाले संबंधों को ध्यान में रखकर राजनीतिक प्रेक्षक महसूस करते है कि पटनायक एनडीए के साथ जा सकते हैं, उन्हें कई भगवा नेताओं से फोन आ चुके हैं. हाल ही में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राष्ट्रीय नागरिक पंजी का समर्थन करने पर बीजद की प्रशंसा की थी. भाजपा के अलावा बीजद ही एकमात्र ऐसा दल है, जिसने एनआरसी का समर्थन किया.

Next Article

Exit mobile version