राज्यसभा उपसभापति चुनाव : हरिवंश ने भरा पर्चा, मुकाबला कांग्रेस के हरिप्रसाद से

नयी दिल्ली : राज्यसभा उपसभापति पद के लिए सत्ताधारी एनडीए के उम्मीदवार हरिवंश ने अपना नामांकन भरा. हरिवंश देश के चर्चित पत्रकार व नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड के राज्यसभा सांसद हैं.उनका मुकाबला कांग्रेस के बीके हरिप्रसाद से है. हरिप्रसाद कांग्रेस के प्रमुख नेता व सांसद हैं औ कर्नाटक से आते हैं. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2018 12:22 PM

नयी दिल्ली : राज्यसभा उपसभापति पद के लिए सत्ताधारी एनडीए के उम्मीदवार हरिवंश ने अपना नामांकन भरा. हरिवंश देश के चर्चित पत्रकार व नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड के राज्यसभा सांसद हैं.उनका मुकाबला कांग्रेस के बीके हरिप्रसाद से है. हरिप्रसाद कांग्रेस के प्रमुख नेता व सांसद हैं औ कर्नाटक से आते हैं. इस पद पर कल मतदान होगा और परिणाम की घोषणा भी कल ही होगी.

राज्यसभा में अल्पमत वाले सत्तापक्ष को इस पद के लिए अन्नाद्रमुक, टीआरएस, बीजद का समर्थन मिलने की उम्मीद है. वहीं, विपक्षी खेमा भी इन दलों का समर्थन मिलने की उम्मीद लगाये हुए है. बीजद के राज्यसभा में नौ सांसद हैं, जबकि टीआरएस के तीन सांसद हैं. वहीं, अन्नाद्रमुक के 13 सांसद हैं. इस पद पर जीत के लिए 123 सांसदों का समर्थन चाहिए और इन तीन दलों का साथ मिलने पर एनडीए उम्मीदवार चुनाव जीत जाएंगे.

राज्यसभा उपसभापति चुनाव : हरिवंश को मिला बीजद, शिवसेना का समर्थन

राज्यसभा उपसभापति चुनाव : एनडीए के हरिवंश के मुकाबले विपक्ष ने हरिप्रसाद को उतारा

उपसभापति चुनाव : अकाली दल बोला, हमें जदयू उम्मीदवार पर आपत्ति नहीं, लेकिन पहले हमें तैयारी को कहा गया था

Next Article

Exit mobile version