नयी दिल्ली : सरकार ने चार्टर्ड एकाउंटेंट स्वामीनाथन गुरुमूर्ति को भारतीय रिजर्व बैंक के निदेशक मंडल में शामिल किया है. गुरुमूर्ति राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबद्ध स्वदेशी जागरण मंच से जुड़े हैं. कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने गुरुमूर्ति की रिजर्व बैंक के बोर्ड में गैर आधिकारिक निदेशक के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.
रिजर्व बैंक के निदेशक का पद जनहित में स्वीकार किया: स्वामीनाथन
नयी दिल्ली : सरकार ने चार्टर्ड एकाउंटेंट स्वामीनाथन गुरुमूर्ति को भारतीय रिजर्व बैंक के निदेशक मंडल में शामिल किया है. गुरुमूर्ति राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबद्ध स्वदेशी जागरण मंच से जुड़े हैं. कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने गुरुमूर्ति की रिजर्व बैंक के बोर्ड […]
गुरुमूर्ति ने ट्वीट किया, ‘‘मैंने पहली बार निदेशक का पद स्वीकार किया है. पहले कभी सरकारी या निजी क्षेत्र में निदेशक नहीं रहा। न ही सार्वजनिक या निजी कंपनियों का आडिट किया. खुलकर बोलना चाहता हूं. लेकिन जब दबाव बना तो मुझे जनहित में कुछ करने की जरूरत है। इसी वजह से मैंने निदेशक पद स्वीकार किया है।” गुरुमूर्ति तमिल पत्रिका तुगलक के संपादक भी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement