जम्मू-कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस से पहले हो सकते हैं आतंकी हमले

जम्मू : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आगामी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आतंकवादियों के खतरों को लेकर परामर्श जारी कर लोगों से सचेत रहने को कहा है. पुलिस ने जम्मू के स्कूल प्रबंधनों को भी परामर्श जारी कर उन्हें विद्यालय परिसर में किसी अजनबी को नहीं घुसने देने को कहा है. इसे भी पढ़ें : राज्यसभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2018 7:16 AM

जम्मू : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आगामी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आतंकवादियों के खतरों को लेकर परामर्श जारी कर लोगों से सचेत रहने को कहा है. पुलिस ने जम्मू के स्कूल प्रबंधनों को भी परामर्श जारी कर उन्हें विद्यालय परिसर में किसी अजनबी को नहीं घुसने देने को कहा है.

इसे भी पढ़ें : राज्यसभा के उपसभापति का चुनाव आज, एनडीए के उम्मीदवार हरिवंश की जीत तय, आंकड़े पक्ष में

परामर्श में कहा गया है, ‘आगामी स्वतंत्रता दिवस, 2018पर राज्य के वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य और आतंकवादियों के खतरे को ध्यान में रखते हुए जम्मू शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में आम लोगों की सुरक्षा के लिए नाके और तलाशी केंद्र बनाये गये हैं.’ परामर्श में लोगों से पुलिस से सहयोग करने की अपील की गयी है.

Next Article

Exit mobile version