आसन पर हरिवंश की पहली लाइन, पीएम मोदी ने हंसते हुए थपथपाई मेज, लगे खूब ठहाके
नयी दिल्ली : जदयू के राज्यसभा सदस्य हरिवंश नारायण सिंह को गुरुवार को राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए चुना गया. उपसभापति चुने जाने के बाद हरिवंश गुरुवार को जब पहली बार आसन संभालने पहुंचे तो उनके मुख से निकली पहली लाइन से सदन हंसी के ठहाकों से गूंज उठा. पीएम मोदी भी मुस्कुराते नजर […]
नयी दिल्ली : जदयू के राज्यसभा सदस्य हरिवंश नारायण सिंह को गुरुवार को राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए चुना गया. उपसभापति चुने जाने के बाद हरिवंश गुरुवार को जब पहली बार आसन संभालने पहुंचे तो उनके मुख से निकली पहली लाइन से सदन हंसी के ठहाकों से गूंज उठा. पीएम मोदी भी मुस्कुराते नजर आए. दरअसल, दोपहर करीब एक बजे वेंकैया नायडू अपनी सीट छोड़कर उठ रहे थे तभी उन्होंने हरिवंश को आमंत्रित किया. हरिवंश ने आसन पर पहुंचकर हाथ जोड़ा और सभी का अभिवादन किया. आसन संभालने के बाद उनकी पहली लाईन थी- सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित की जाती है.
राज्यसभा : डिप्टी चेयरमैन हरिवंश आसन पर बैठे, सदन की कार्यवाही स्थगित
इस पर प्रधानमंत्री ने भी मेज थपथपाई और हंसते हुए सीट से उठे. राज्यसभा भी हंसी के ठहाकों से गूंज उठा. इससे पहले अपने संबोधन के दौरान सदस्यों को आश्वस्त करते हुए नए उपसभापति हरिवंश ने कहा कि वह उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे. यहां चर्चा कर दें कि हरिवंश को विपक्ष की ओर से कांग्रेस के उम्मीदवार बी के हरिप्रसाद को मिले 105 मतों के मुकाबले 120 मत मिले. सदन की कार्यवाही शुरू होने पर सभापति एम वैंकेया नायडू ने सदन पटल पर आवश्यक दस्तावेज रखवाने के बाद उपसभापति पद की चुनाव प्रक्रिया शुरू करवायी.
पीएम मोदी बोले अब हरि भरोसे सदन, पढ़ें हरिवंश की जीत पर किसने क्या कहा…
हरिवंश के पक्ष में 125 और हरिप्रसाद के पक्ष में 105 मत पड़े. मतदान में दो सदस्यों ने हिस्सा नहीं लिया. सदन में कुल 232 सदस्य मौजूद थे. हरिवंश के पक्ष में जदयू के आर सी पी सिंह, भाजपा के अमित शाह, शिव सेना के संजय राउत और अकाली दल के सुखदेव सिंह ढींढसा ने प्रस्ताव किया. वहीं हरिप्रसाद के लिये बसपा के सतीश चंद्र मिश्रा, राजद की मीसा भारती, कांग्रेस के भुवनेश्वर कालिता, सपा के रामगोपाल यादव और राकांपा की वंदना चव्हाण ने प्रस्ताव पेश किया.
हरिवंश के राज्यसभा के उपसभापति चुने जाने पर झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दी बधाई
इन प्रस्तावों पर मतविभाजन के बाद सभापति नायडू ने हरिवंश को उपसभापति निर्वाचित घोषित किया. इसके बाद हरिप्रसाद ने हरिवंश को उनके स्थान पर जाकर बधाई दी. नेता सदन अरुण जेटली, नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद, संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार और संसदीय कार्य राज्यमंत्री विजय गोयल ने हरिवंश को बधाई देते हुए उन्हें उपसभापति के निर्धारित स्थान पर बिठाया.
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरिवंश को शुभकामनाएं देते हुये उनके विभिन्न क्षेत्रों के अनुभव के हवाले से उनके निर्वाचन को सदन के लिये गौरव का विषय बताया. उल्लेखनीय है कि कांग्रेस सदस्य पी जे कुरियन के पिछले महीने सेवानिवृत्त होने के बाद उपसभापति का पद खाली हुआ था.