पहले महिला के साथ गैंगरेप, फिर इंटरनेट पर फोटो वायरल
हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में चार लोगों ने एक महिला के साथ कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया. महिला ने दावा किया कि यह घटना मार्च की है लेकिन उस वक्त उसने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज नहीं करवाई थी. पुलिस उपायुक्त (पश्चिम जोन) ए आर श्रीनिवास ने बताया कि एस आर […]
हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में चार लोगों ने एक महिला के साथ कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया. महिला ने दावा किया कि यह घटना मार्च की है लेकिन उस वक्त उसने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज नहीं करवाई थी. पुलिस उपायुक्त (पश्चिम जोन) ए आर श्रीनिवास ने बताया कि एस आर नगर की रहने वाली 28 साल की महिला ने पुलिस को शिकायत दी कि उसके साथ यह घटना मार्च में हुई. तब उसने इसकी शिकायत नहीं की थी. हाल ही में उसकी तस्वीरें इंटरनेट पर आने के बाद उसने पुलिस में मामला दर्ज कराया है.
श्रीनिवास ने बताया कि पुलिस को दी गयी शिकायत मे महिला ने कहा है कि आरोपियों में से एक राज किरन उसे पहले से जानता था. नौकरी का झांसा देकर गुंटूर में वह उसे एक कमरे में ले गया और उसे नशीला पदार्थ मिला हुआ पेय पिलाया और वह अचेत हो गयी. जब उसे होश आया तो उसने पाया कि चार लोगों ने उसके साथ बलात्कार किया है. अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है . इसे गुंटूर पुलिस को भेजा जाएगा क्योंकि उक्त घटना वहीं हुई है. उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि महिला का किरन के साथ वित्तीय विवाद चल रहा था और इसलिए मामले की जांच इस पहलू से भी की जा रही है.