महाराष्ट्र के पालघर में विस्फोटक जब्त, आरडीएक्स होने का संदेह, जांच जारी

मुंबई : महाराष्ट्र के पालघर जिले में भारी मात्रा में विस्फोटक मिला है. संदेह जताया जा रहा है कि यह आरडीएक्स है. पालघर के नल्लासोपारा पश्चिम के भंडार आली में यह विस्फोटक जब्त किया गया है. विस्फोटक की सूचना मिलने पर महाराष्ट्र एटीएस व पालघर के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2018 11:50 AM

मुंबई : महाराष्ट्र के पालघर जिले में भारी मात्रा में विस्फोटक मिला है. संदेह जताया जा रहा है कि यह आरडीएक्स है. पालघर के नल्लासोपारा पश्चिम के भंडार आली में यह विस्फोटक जब्त किया गया है. विस्फोटक की सूचना मिलने पर महाराष्ट्र एटीएस व पालघर के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की. फारेंसिक टीम को बुलाकर जब्त विस्फोटक की जांच करायी जा रही है और यह पता करने का प्रयास किया जा रहा है कि क्या यह आरडीएक्स ही है.

इससे पहले जम्मू कश्मीर में भी इसी तरह का विस्फोटक जब्त किया गया था.

पालघर के इस मामले में पुलिस ने मकान मालिक वैभव राउत को हिरासत में लिया है. उसके आवास पर पुलिस ने छापामारी कर ये आपत्तिजनक चीजें जब्त की है. इस संबंध में अभी विस्तृत खबर आनी है.

Next Article

Exit mobile version