13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हैदराबाद में खुला विदेशी ब्रांड आइकिया का शोरूम, ट्रैफिक पुलिस को जारी करनी पड़ी एडवाइजरी

हैदराबाद : भारत में कई विदेशी ब्रांड अपने पांव जमा रहे हैं. स्वीडन की कंपनी आइकिया ने गुरूवार को पहला स्टोर खोला है. स्टोर खुलते ही काफी भीड़ आयी. कई जगहों पर सड़क जाम हो गये. सोशल मीडिया पर सड़क जाम होने की तस्वीर और दुकान की तरवीर वायरल हुई. इस शानदार प्रतिक्रिया से अंदाजा […]

हैदराबाद : भारत में कई विदेशी ब्रांड अपने पांव जमा रहे हैं. स्वीडन की कंपनी आइकिया ने गुरूवार को पहला स्टोर खोला है. स्टोर खुलते ही काफी भीड़ आयी. कई जगहों पर सड़क जाम हो गये. सोशल मीडिया पर सड़क जाम होने की तस्वीर और दुकान की तरवीर वायरल हुई. इस शानदार प्रतिक्रिया से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस दुकान की ऑपनिंग जबरदस्त रही.

इस स्टोर को देखने के लिए लोग दूर- दूर से आये थे. कई लोग ओपनिंग से पहले ही पुहंच गये और घंटो दुकान के बाहर खड़े रहे. 40 हजार स्क्वायर फीट की यह दुकान की ओपनिंग के बाद भीड़ इतनी हुई की. यहां के स्टाफ को भीड़ नियंत्रण करने में काफी परेशानी होने लगी. सोशल मीडिया पर दुकान के अंदर की भीड़ की तस्वीर भी वायरल हुई. इस दुकान के खुलने से उत्साह इतना था कि पुलिस को बुलाना पड़ा. इस स्टोरी की ओपनिंग का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि इस रास्ते पर जाम के लिए पुलिस को एडवाइजरी जारी करनी पड़ी.
क्या है आइकिया
आइकिया ऐसी दुकान है जहां घर सजाने का सामान मिलता है. इस दुकान में ऐसे कई सामान है जो पहले भारत में नहीं देख पायेंगे होंगे. खास बात यह है कि दुकान खुलने के बाद यह किफायती कीमत पर सामान मिलता है. कीमत पर जोर देते हुए 7,500 उत्पादों में से 1,000 उत्पादों की कीमत 200 रुपये से कम रखी है. इसका एक उदाहरण इस तरह से समझिये कि चार चम्मचों का बढ़िया गुणवत्ता का सेट महज 15 रुपये में उपलब्ध है. इस दुकान में लिविंग रूम से लेकर डायनिंग रूम के लिए इसके अलावा बच्चों के लिए फर्नीचर. घर सजाने का सारा सामान मौजूद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें