महाराष्ट्र:कांग्रेस-राकांपा मंत्रालय का विस्तार,दो लोग शामिल
मुंबई : चार दिनों में दूसरी बार महाराष्ट्र में पृथ्वीराज चव्हाण के नेतृत्व वाले कांग्रेस-राकांपा मंत्रालय को विस्तार दिया गया है. इस बार मंत्रिमंडल में दो नए कांग्रेसी मंत्री शामिल किए गए हैं. पार्टी के वरिष्ठ और दिवंगत नेता विलासराव देशमुख के बेटे अमित देशमुख और मराठवाडा क्षेत्र के ही अब्दुल सत्तार को शामिल किया […]
मुंबई : चार दिनों में दूसरी बार महाराष्ट्र में पृथ्वीराज चव्हाण के नेतृत्व वाले कांग्रेस-राकांपा मंत्रालय को विस्तार दिया गया है. इस बार मंत्रिमंडल में दो नए कांग्रेसी मंत्री शामिल किए गए हैं. पार्टी के वरिष्ठ और दिवंगत नेता विलासराव देशमुख के बेटे अमित देशमुख और मराठवाडा क्षेत्र के ही अब्दुल सत्तार को शामिल किया गया है. सत्तार ने मंत्रिमंडल की शपथ ली जबकि देशमुख ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली.
राज्य विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत से पहले राज्यपाल के शंकरनारायणन ने देशमुख और सत्तार को राजभवन में पद की शपथ दिलाई. देशमुख मूल रुप से लातूर से हैं जबकि सत्तार औरंगाबाद के सिलोड से हैं. उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के करीबी सहयोगी के रुप में पहचाना जाता है. चव्हाण हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में मराठवाडा क्षेत्र के नांदेड से जीते हैं.
आज के शपथ ग्रहण से पहले कुछ उलझन की स्थिति पैदा हो गई क्योंकि कल भी इसी तरह की योजना बनी थी और प्रोटोकॉल विभाग ने इसकी जानकारी जारी की थी. हालांकि विभाग ने कल दोपहर दूसरी सूचना जारी करते हुए बताया था कि समारोह को फिलहाल रोककर रखा गया है. इसके बाद मुख्यमंत्री ने इस मामले को दबाने की कोशिश करते हुए कहा कि कल शपथग्रहण समारोह के लिए कोई निमंत्रण नहीं भेजे गए थे.
पिछले सप्ताह ठाणे से आने वाले राकांपा के नेता जितेंद्र अहवद को मंत्रिमंडल के मंत्री के रुप में शामिल किया गया था. कल दिल्ली में नेतृत्व के साथ बातचीत करने वाले चव्हाण शाम को मुंबई लौटे और आज शपथग्रहण समारोह के आयोजन पर चर्चा करने के लिए कल रात राज्यपाल से मिले.