मुंबई : आईआईटी बंबई ने देश को नयी दिशा दी है और यहां के छात्र हीरा हैं. उक्त बातें प्रधानमंत्री नरेंद ने आज आईआईटी बंबई के 56वें दीक्षांत समारोह में कही. उन्होंने डिग्री पाने वाले छात्रों को डिग्री प्रदान की और उसके बाद यहां के छात्रों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यह संस्थान विश्व के सौ सबसे बेहतर संस्थानों में शामिल है और यहां के छात्र हीरा हैं.
The confidence I can see on your face confirms that we are moving in the right direction. IIT Bombay will get a financial aid of Rs 1000 Crore. It was a large number of IIT students who built the IT sector of India, brick by brick: PM Narendra Modi in Mumbai pic.twitter.com/uJmwoxPNX0
— ANI (@ANI) August 11, 2018
प्रधानमंत्री ने छात्रों से कहा मेरा आप सभी आग्रह है कि अपनी असफलता की उलझन को मन से निकालें और आकांक्षाओं पर फोकस करें. ऊंचे लक्ष्य, ऊंची सोच आपको अधिक प्रेरित करेगी. उलझन आपकी प्रतिभा को सीमाओं में बांध देगा. प्रधानमंत्री ने कहा कैंपस के युवाओं के दिमाग में श्रेष्ठ विचार आते हैं, सरकारी इमारतों और चकाचौंध से भरे कार्यालयों से नहीं.