नक्सल आंदोलन के साथ ”आप” के दो सांसदों का संबंध!

पटियाला : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस सांसद अमरिंदर सिंह ने आरोप लगाया कि पंजाब में आम आदमी पार्टी के चार में दो सांसदों का नक्सल आंदोलन के साथ संबंध था. नक्सल आंदोलन में इन लोगों के शामिल होने से आम आदमी पार्टी के इनकार को उन्होंने चुनौती दी. यहां एक बयान में उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2014 8:46 AM

पटियाला : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस सांसद अमरिंदर सिंह ने आरोप लगाया कि पंजाब में आम आदमी पार्टी के चार में दो सांसदों का नक्सल आंदोलन के साथ संबंध था.

नक्सल आंदोलन में इन लोगों के शामिल होने से आम आदमी पार्टी के इनकार को उन्होंने चुनौती दी. यहां एक बयान में उन्होंने आरोप लगाया कि पटियाला के सांसद धरमवीर गांधी और फरीदकोट के सांसद साधु सिंह तथा अन्य नेता बलबीर सिंह भाकपा :मार्क्‍सवादी…लेनिनवादी: में सक्रिय रुप से शामिल थे.

बलबीर सिंह पटियाला सिटी से चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं. अमरिंदर सिंह ने अमृतसर लोकसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद यह सीट छोड़ दी थी. उन्होंने आरोप लगाया कि ये लोग समाज की मुख्य धारा से दूर हो गये राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवकों का खतरनाक तरीके से दोहन करने की कोशिश कर रहे हैं.

अमरिंदर की पत्नी परणीत कौर को हराने वाले गांधी से संपर्क किए जाने पर उन्होंने कहा कि नक्सल आंदोलन से किसी तरह का संबंध होने का सवाल उनका निजी विषय है और किसी को भी इसमें दखल नहीं देना चाहिए. बहरहाल, साधू सिंह और बलबीर सिंह से संपर्क नहीं हो सका.

Next Article

Exit mobile version