10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केरल में बारिश ने ली 29 की जान, सरकार ने की मुआवजे की घोषणा, हवाई दौरे पर सीएम विजयन

तिरुवनंतपुरम : केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन शनिवार को राज्य के बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई दौरा कर रहे हैं. पिनराई ने मुआवजे की घोषणा भी कर दी है. केरल सरकार हादसे में मारे गये लोगों के परिवार को चार लाख रुपये देगी जबकि इस बाढ़ और बारिश में जिन्होंने अपना मकान और जमीन खो […]

तिरुवनंतपुरम : केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन शनिवार को राज्य के बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई दौरा कर रहे हैं. पिनराई ने मुआवजे की घोषणा भी कर दी है. केरल सरकार हादसे में मारे गये लोगों के परिवार को चार लाख रुपये देगी जबकि इस बाढ़ और बारिश में जिन्होंने अपना मकान और जमीन खो दी है, उन्हें 10 लाख रुपये देगी.

मुख्यमंत्री के हवाई दौरे को लेकर सरकारी सूत्रों ने बताया कि खराब मौसम के चलते मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर इडुक्की के कट्टापना में नहीं उतर पाया, जहां वह इडुक्की बांध के पांच जलद्वार खोले जाने की पृष्ठभूमि पर बैठक करने वाले थे. उन्होंने बताया कि उनका हेलीकॉप्टर वयनाड के लिए रवाना हो गया है जहां मुख्यमंत्री एक राहत शिविर का दौरा करेंगे और कलेक्ट्रेट में एक समीक्षा बैठक करेंगे.

IN PICS: केरल में 50 साल में पहली बार बारिश लायी इतनी भीषण तबाही

मुख्यमंत्री के साथ विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथाला, राजस्व मंत्री ई चंद्रशेखरन, राज्य मुख्य सचिव टॉम जोस और राज्य पुलिस प्रमुख लोकनाथ बेहरा भी हैं. केरल में आठ अगस्त से जारी भारी बारिश के बाद से बारिश संबंधी घटनाओं में 29 लोगों की जानें जा चुकी हैं और 50 हजार से अधिक लोगों को राहत शिविरों में भेजा गया है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने राज्य के 14 जिलों में से आठ इडुक्की, वयनाड,मलप्पुरम, कोझिकोड, पालक्काड़, कोट्टायम और अलाप्पुझा में रेड अलर्ट जारी किया है. इस बीच, कोच्चि हवाईअड्डे ने एक बयान में कहा कि विमान परिचालन निरंतर जारी है और कोई उड़ान रद्द नहीं की गयी है.

राहुल ने केरल में बारिश से हुई तबाही पर दुख जताया

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल में भारी बारिश से हुए जानमाल के नुकसान पर दुख जताया और राज्य के पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे बढ़ें. गांधी ने ट्वीट कर कहा, ”अप्रत्याशित बारिश ने केरल में तबाही मचा दी है, संपत्तियां नष्ट हो गई हैं और हजारों लोगों को बेघर होना पड़ा है. मैं केरल में कांग्रेस के हर कार्यकर्ता से आग्रह करता हूं कि वे तैयार हो जाएं और जरूरतमंद लोगों की मदद करें.” उन्होंने कहा, ”इस मुश्किल घड़ी में मेरी प्रार्थना और संवेदना केरल के लोगों के साथ है।” केरल में पिछले कुछ दिनों से जारी भारी बारिश की वजह से 29 लोगों की मौत हो गई है और 50 हजार से अधिक लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाना पड़ा है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कल लोकसभा में इस मुद्दे को उठाया था और केरल के लिए विशेष वित्तीय पैकेज की मांग की थी. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि केरल को मदद की जो भी जरूरत होगी, मुहैया कराई जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें