वाजपेयी के प्रधानमंत्री बनने के बाद स्वागत के लिए कुर्सियां बिछाई:मोदी

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार भाजपा मुख्यालय पहुंचे नरेंद्र मोदी ने याद किया कि जब अटल बिहारी वाजपेयी के रुप में भाजपा की ओर से कोई पहला प्रधानमंत्री बना था तो यहां उस समय उनके स्वागत की व्यवस्था में वह लगे थे. लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिली शानदार जीत के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2014 9:09 AM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार भाजपा मुख्यालय पहुंचे नरेंद्र मोदी ने याद किया कि जब अटल बिहारी वाजपेयी के रुप में भाजपा की ओर से कोई पहला प्रधानमंत्री बना था तो यहां उस समय उनके स्वागत की व्यवस्था में वह लगे थे.

लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिली शानदार जीत के लिए कार्यकर्ताओं का आभार जताने यहां अशोक रोड स्थित पार्टी मुख्यालय आये मोदी ने पुराने समय को याद करते हुए कहा कि कभी वह एक सामान्य कार्यकर्ता की तरह अन्य कार्यकर्ताओं के साथ इसी मुख्यालय में रहा करते थे.

उन्होंने कहा कि जब अटलजी प्रधानमंत्री बने थे तो वह उनके पास गये और 11, अशोक रोड आने का आग्रह किया. उनसे वाजपेयी ने अपने खास अंदाज में कहा इसकी क्या जरुरत है. मोदी के अनुसार उन्होंने वाजपेयी से कहा, अटल बिहारी वाजपेयी के रुप में तो आप पार्टी मुख्यालय कई बार आये हैं लेकिन भाजपा के प्रधानमंत्री के रुप में यहां आने का पहला अवसर होगा और यह पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए सौभाग्य की बात होगी. उन्होंने कहा कि उस समय वह पार्टी मुख्यालय में बाल आप्टे के साथ व्यवस्था का काम देखते थे और वाजपेयी जी के आने की खुशी में कुर्सियां बिछाने से लेकर साज-सज्जा में अन्य लोगों के साथ लगे थे.

मोदी ने अपने प्रधानमंत्री बनने के संदर्भ में कहा कि नयी जिम्मेदारियां आ जाएं पर जडों से जुडे रहें तो निरंतर ताकत मिलती रहती है. इसलिए नयी उर्जा और नई प्रेरणा लेने मैं यहां आया हूं. कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी के ऐसे लोगों की कहीं खबर नहीं बनती, टीवी में उनके चेहरे नहीं दिखाई देते, उन्हें पार्टी के टिकट और पद नहीं मिलते, लेकिन वे पार्टी की विजय के लिए अपना सबकुछ दांव पर लगा देते हैं.

Next Article

Exit mobile version