11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दलित अत्याचार को लेकर राहुल ने प्रधानमंत्री और अमित शाह पर निशाना साधा

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दलितों पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ने संबंधी खबर को लेकर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा के दोनों शीर्ष नेता ऐसी घटनाओं को लेकर गहरी नींद से नहीं उठते हैं, तो कांग्रेस उनको जगायेगी. गांधी […]

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दलितों पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ने संबंधी खबर को लेकर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा के दोनों शीर्ष नेता ऐसी घटनाओं को लेकर गहरी नींद से नहीं उठते हैं, तो कांग्रेस उनको जगायेगी.

गांधी ने एक खबर को ट्विटर पर शेयर करते हुए प्रधानमंत्री एवं भाजपा अध्यक्ष का परोक्ष रूप से हवाला दिया और कहा कि जब मैंने कहा कि भाजपा दलितों और आदिवासियों के खिलाफ हिंसा भड़काती है, तो श्रीमान 56 के सबसे करीबी साथी ने मुझसे कहा कि मैं अपने तथ्यों की जांच करूं. उन्होंने कहा कि मैं आशा करता हूं कि जो तथ्य मैं शेयर कर रहा हूं कि वह उनको (शाह) और श्रीमान 56 को गहरी नींद से उठायेगा या फिर मैं एवं कांग्रेस पार्टी ऐसा करेंगे.

इसे भी पढ़ें : अमित शाह ने राहुल गांधी पर किया पलटवार, दलित गौरव का अपमान करना कांग्रेस की परंपरा

दरअसल, बीते गुरुवार को राहुल गांधी ने दिल्ली में दलितों की एक रैली में आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री मोदी के दिल में दलितों के लिए कोई जगह नहीं है. उन्होंने यह भी कहा था कि कांग्रेस ने हमेशा एससी-एसटी कानून की रक्षा की है और आगे भी करती रहेगी. इसके बाद शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष पर पलटवार करते हुए कहा था कि राहुल जी, जब आपको आंख मारने और संसद में हंगामा करने से फुर्सत मिल जाये, तो तथ्य जांच लें. उन्होंने कहा था कि कि मोदी सरकार ने संशोधित बिल के जरिये एससी-एसटी कानून को मजबूत किया है, फिर आप प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें