मुंबई में बीजेपी सांसद के घर चल रहा था सेक्स रैकेट, एक व्यक्ति गिरफ्तार

मुंबई : पूर्व मुंबई पुलिस प्रमुख और अब भाजपा के सांसद सत्यपाल सिंह के मालिकाना हक वाले एक फ्लैट में कथित रुप से चलाये जा रहे एक देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड किया गया है और अपार्टमेंट की रखवाली करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि उपनगरीय अंधेरी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2014 11:02 AM

मुंबई : पूर्व मुंबई पुलिस प्रमुख और अब भाजपा के सांसद सत्यपाल सिंह के मालिकाना हक वाले एक फ्लैट में कथित रुप से चलाये जा रहे एक देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड किया गया है और अपार्टमेंट की रखवाली करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि उपनगरीय अंधेरी में फ्लैट पर शनिवार को छापामारी करके दो युवती को छुडाया गया.

यह फ्लैट एक जाने माने व्यापारिक हाउस को 33 महीने के लिए किराए पर दिया गया था. सिंह ने कहा है कि वह अनुबंध का उल्लंघन करने के लिए निजी कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बागपत से नव-निर्वाचित लोकसभा सदस्य ने फोन पर बताया अनुबंध का उल्लंघन करने पर मैं कंपनी को एक कानूनी नोटिस भेज रहा हूं. मैंने यह फ्लैट चार साल से अधिक समय के लिए नहीं दिया था.

खुफिया सूचना के आधार पर शनिवार की रात में सोशल सर्विस ब्रांच ने फंसाने के लिए पाटलीपुत्र हाउसिंग सोसाइटी के 10 वें मंजिल पर एक ग्राहक को भेजा. वहां पर देह व्यापार होने की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने वहां छापा मारा. उन्होंने बताया कि 20 और 22 साल की दो महिलाओं को छुडाया गया और कंपनी द्वारा नियुक्त किये गये फ्लैट की रखवाली करने वाले वकील राजू शाह को गिरफ्तार कर लिया गया.

Next Article

Exit mobile version