12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू-कश्मीर : बटमालू में मुठभेड़, पुलिसकर्मी शहीद, सुरक्षा बल के 4 जवान घायल

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बटमालू में रविवार सुबह आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया. चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गये. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से दो संदिग्धों को हिरासत में भी लिया गया है. मध्य कश्मीर रेंज के उप महानिरीक्षक (डीआइजी) वीके बिरदी ने पत्रकारों को बताया कि […]

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बटमालू में रविवार सुबह आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया. चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गये. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से दो संदिग्धों को हिरासत में भी लिया गया है.

मध्य कश्मीर रेंज के उप महानिरीक्षक (डीआइजी) वीके बिरदी ने पत्रकारों को बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुबह बटमालू के दियारवानी में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था.

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बल पर गोलियां चलायीं, जिसके बाद सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की और अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया. डीआइजी ने बताया कि शुरुआती मुठभेड़ में पांच जवान घायल हो गये, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, उनमें से एक ने दम तोड़ दिया.

इन्हें भी पढ़ लें

भारतीय मूल के नोबेल पुरस्कार विजेता लेखक वीएस नायपॉल का लंदन में निधन

बेटी को अकेली छोड़ पूजा करने मंदिर गयी माँ, मामा ने नाबालिग भांजी का कर दिया रेप

ब्रिटेन के सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में वीएस नायपॉल और मलाला

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि मृतक पुलिसकर्मी की पहचान सेलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल परवेज अहमद के तौर पर हुई है. बिरदी ने कहा कि एक आतंकवादी भी घायल हुआ, लेकिन वह मुठभेड़ स्थल से भाग निकला. हालांकि, सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर ली है और तलाश जारी है.

उन्होंने कहा, ‘आतंकवादियों के दो साथियों को हिरासत में लिया गया है.’ इससे पहले पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एसपी वैद्य ने ट्वीट करते हुए मुठभेड़ की जानकारी दी थी और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) के एक कर्मी के मारे जाने की जानकारी दी थी.

वैद्य ने लिखा था, ‘आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिलने पर श्रीनगर के बटमालू में एक अभियान शुरू किया गया, जो बाद में मुठभेड़ में बदल गया. इसमें एसओजी का एक कर्मी शहीद हो गया और जेकेपी का एक तथा सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गये.’

इन्हें भी पढ़ लें

12 अगस्त को हुई थी ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन की शुरुआत

अल्बानिया में भूकंप के दो झटके, मकानों में आयीं दरारें

इस शहर में हर शख्स परेशान-सा क्यूं है

प्रवक्ता ने बताया कि इलाके में स्थानीय आबादी और अन्य नागरिक प्रतिष्ठानों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई में अधिकतम संयम बरतने की कोशिश की. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गयी है.

प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गयी है. इस बीच, एहतियाती तौर पर शहर में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें