शशि थरूर से जुड़े एक ट्वीट पर मेहर तरार ने की टिप्पणी, कहा – हास्यस्पद

नयी दिल्ली : सोशल मीडिया के इस जमाने में फर्जी चीजें तेजी से वायरल हो जाती हैं और सब बिना सोचे उसके पीछे बिना सोचे पड़ जाते हैं. ऐसा ही वाकया पाकिस्तान की पत्रकार मेहर तरार एवं भारतीय राजनेता शशि थरूर से जुड़ा है. एक नामी न्यूजआर्गेनाइजेशन के मिलते-जुलते नाम वाले ट्विटर हैंडल पर यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2018 1:12 PM

नयी दिल्ली : सोशल मीडिया के इस जमाने में फर्जी चीजें तेजी से वायरल हो जाती हैं और सब बिना सोचे उसके पीछे बिना सोचे पड़ जाते हैं. ऐसा ही वाकया पाकिस्तान की पत्रकार मेहर तरार एवं भारतीय राजनेता शशि थरूर से जुड़ा है. एक नामी न्यूजआर्गेनाइजेशन के मिलते-जुलते नाम वाले ट्विटर हैंडल पर यह लिखा गया कि थरूर व मेहर दुबई में शादी करने वाले हैं. हालांकि ट्विटर हैंडल के परिचय में यह लिखा गया है कि यह फर्जी व मजाकिया है और इस पर भरोसा न करें और न ही उसप्रतिष्ठित न्यूज आर्गेनाइजेशन से ऐसोसिएटेडनहीं हैं.

इस ट्वीट को भारत की एक बड़ी राजनीतिक हस्ती ने रि ट्वीट भी किया और बाद में डिलीट कर दिया. वहीं, मेहर तरार ने इस ट्वीट पर टिप्पणी लिखी कि यह हास्यस्पद है कि एक 66 फॉलोअर वाले पैरोडी एकाउंट के ट्वीट पर लोगों ने प्रतिक्रिया दी है.

पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के नाम वाले एक एकाउंट से मेहर तरार के ट्वीट को रि ट्वीट किया गया. अत: सोशल मीडिया की किसी सूचना को बिना जांचे-परखे सच मान लेना खतरनाक है.

Next Article

Exit mobile version