रायपुर: छत्तीसगढ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में माओवादी आंदोलन में शामिल होने से मना करने पर नक्सलियों ने कुल्हाडी मारकर युवक की हत्या कर दी. बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के आवापल्ली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैगुडा गांव में नक्सलियों ने 20 वर्षीय युवक देवेंद्र मोदेम की बेरहमी से पिटाई की और बाद में कुल्हाडी मारकर उसकी हत्या कर दी है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लगभग 25 नक्सली रविवार शाम बैगुडा गांव पहुंचे और देवेंद्र को अपने साथ चलने के लिए कहा. नक्सली देंवेंद्र के परिजनों पर देवेंद्र या उसके भाई को अपने आंदोलन में शामिल होने के लिए दबाव डाल रहे थे.
अधिकारियों ने बताया कि जब देंवेंद्र ने नक्सलियों के साथ जाने से मना कर दिया तब नक्सलियों ने उसे घर से बाहर निकाला और पिटाई शुरु कर दी। कुछ देर तक लाठी डंडे से पीटने के बाद नक्सलियों ने कुल्हाडी मारकर देंवेंद्र की हत्या कर दी और वहां से फरार हो गए. उन्होंने बताया कि बाद में ग्रामीणों ने जब पुलिस को घटना की जानकारी दी तब क्षेत्र के लिए पुलिस दल रवाना किया गया तथा देवेंद्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद से क्षेत्र में पुलिस गश्त तेज कर दी गयी है तथा हमलावर नक्सलियों की खोज की जा रही है.