कांग्रेस ने तेलंगाना गठन का श्रेय सोनिया गांधी को दिया
नयी दिल्ली : तेलंगाना के देश के 29वें राज्य के रूप में अस्तित्व में आने पर आज कांग्रेस ने राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें याद दिलाया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के समर्थन के बिना यह संभव नहीं था. पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कांग्रेस अध्यक्ष […]
नयी दिल्ली : तेलंगाना के देश के 29वें राज्य के रूप में अस्तित्व में आने पर आज कांग्रेस ने राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें याद दिलाया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के समर्थन के बिना यह संभव नहीं था.
पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कांग्रेस अध्यक्ष को पृथक तेलंगाना राज्य के गठन का श्रेय दिया. शिंदे के कार्यकाल में ही नये राज्य के गठन का विधेयक पास हुआ था. शिंदेने कहा, यह सोनिया गांधी की इच्छा थी. उन्होंने तेलंगाना की जनता से वादा किया था कि वह उन्हें पृथक राज्य देंगी. उन्होंने अपना वादा पूरा किया और पूरा श्रेय उन्हें जाता है. कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने भी दोनों राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दीं.
उन्होंने कहा, नया तेलंगाना और आंध्र प्रदेश राज्य अस्तित्व में आ गया. दोनों राज्यों की जनता को मेरी शुभकामनाएं. उन्होंने ट्विटर पर अपनी टिप्पणी में उम्मीद जतायी कि स्वस्थ प्रतिस्पर्द्धा की भावना और आपसी सहयोग के जरिये दोनों राज्य तरक्की करेंगे. उन्होंने चंद्र शेखर राव और चंद्राबाबू नायडू को शुभकामनाएं दी. सिंह ने कहा, यह भी नहीं भूलना चाहिए कि सोनिया जी और डा मनमोहन सिंह के बिना यह संभव नहीं था. उन्होंने अपने वादे पूरे किये हैं.