12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2019 में सत्ता में आने पर पूरे देश में एनआरसी लागू करेंगे : ओम माथुर

जयपुर: भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर ने राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के मुद्दे पर कहा है कि देश को किसी भी सूरत में धर्मशाला नहीं बनने देंगे और 2019 में सत्ता में आने के बाद एनआरसी को सम्पूर्ण देश में लागू किया जाएगा. प्रदेश दौरे पर आये माथुर ने संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस […]

जयपुर: भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर ने राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के मुद्दे पर कहा है कि देश को किसी भी सूरत में धर्मशाला नहीं बनने देंगे और 2019 में सत्ता में आने के बाद एनआरसी को सम्पूर्ण देश में लागू किया जाएगा. प्रदेश दौरे पर आये माथुर ने संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने परिवार के प्रति भी वफादार नहीं हैं, क्योंकि एनआरसी की शुरुआत तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने ही की थी लेकिन कांग्रेस दस साल के कार्यकाल में एनआरसी को लागू करने की हिम्मत नहीं जुटा सकी.

उन्होंने कहा कि घुसपैठियों की समस्या पूरा देश भुगत रहा है, ऐसा कोई बड़ा शहर और कस्बा नहीं है जहां बांग्लादेशी घुसपैठिए नहीं हैं. उन्होंने कहा,‘‘हमने तय किया है कि एनआरसी को अभी तो उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार सिर्फ असम में लागू किया गया है लेकिन 2019 में चुनाव के बाद इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा. उन्होंने दावा किया कि 2019 के चुनावों में भाजपा एक फिर केंद्र की सत्ता में आएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें