2019 के लिए उपसभापति चुनाव के बाद भाजपा ने बीजद से बनायी दूरी

भुवनेश्वर: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर नेरविवारको यह स्पष्ट किया कि बीजू जनता दल ने भले ही राज्यसभा में इस सप्ताह की शुरुआत में उप सभापति पद के लिए हुई वोटिंग में राजग उम्मीदवार का समर्थन किया हो लेकिन उनके और इस क्षेत्रीय पार्टी के बीच कोई गंठबंधन नहीं है. जावड़ेकर ने यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2018 11:27 AM

भुवनेश्वर: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर नेरविवारको यह स्पष्ट किया कि बीजू जनता दल ने भले ही राज्यसभा में इस सप्ताह की शुरुआत में उप सभापति पद के लिए हुई वोटिंग में राजग उम्मीदवार का समर्थन किया हो लेकिन उनके और इस क्षेत्रीय पार्टी के बीच कोई गंठबंधन नहीं है. जावड़ेकर ने यह बयान बीजू जनता दल से दूरी दिखाने के लिए दिया है ताकि वोटर कन्फ्यूज नहीं हों. उल्लेखनीय है कि अगले साल लोकसभा चुनाव के साथ ही ओडिशा विधानसभा चुनाव होना है. ओडिशा में भाजपा बीजद को सत्ता से बाहर करना चाहती है. वह अभी राज्य में तीसरे नंबर की पार्टी है, लेकिन मुख्य विपक्ष कांग्रेस से थोड़ा ही पीछे है.

जावड़ेकर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘ बीजद और कई अन्य पार्टियों ने राज्य सभा में उप सभापति के लिए हुए चुनाव में भाजपा का समर्थन किया लेकिन उनके साथ कोई गठबंधन नहीं था और वह राजग का हिस्सा नहीं हैं.’ सत्तारूढ़ राजग उम्मीदवार और जदयू सदस्य हरिवंश नारायण सिंह को नौ अगस्त को राज्य सभा का उपसभापति चुना गया. उन्हें विपक्षी उम्मीदवार बीके हरिप्रसाद के 105 मत के मुकाबले 125 मत मिले.

जावड़ेकर तीन दिवसीय दौरे पर ओडिशा आए हुए हैं. वहसोमवार को बरहामपुर में पार्टी की एक बैठक में शामिल होंगे.

Next Article

Exit mobile version