सोमनाथ ने स्थापित किया कि अध्यक्ष पद राजनीति से ऊपर है : सुमित्रा महाजन

नयी दिल्ली : लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सोमनाथ चटर्जी के निधन पर दुख व्यक्त किया और निचले सदन के अध्यक्ष के रूप में चटर्जी के कार्यकाल को अपने लिए दिशा प्रदान करने वाला बताया. चटर्जी के साथ अपने लंबे जुड़ाव को याद करते हुए महाजन ने कहा कि वह दूसरी विचारधारा से थे, लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2018 4:17 PM

नयी दिल्ली : लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सोमनाथ चटर्जी के निधन पर दुख व्यक्त किया और निचले सदन के अध्यक्ष के रूप में चटर्जी के कार्यकाल को अपने लिए दिशा प्रदान करने वाला बताया. चटर्जी के साथ अपने लंबे जुड़ाव को याद करते हुए महाजन ने कहा कि वह दूसरी विचारधारा से थे, लेकिन उनके प्रति हमेशा दयालु रहे.

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘जिस दिन मैंने पहली बार संसद में प्रवेश किया, मैं तभी से सोमनाथ दा का अवलोकन कर रही थी और मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा. वह मेरे बड़े भाई थे.’ उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष के रूप में चटर्जी के कार्यकाल को अपने लिए दिशा प्रदान करने वाला बताया और कहा कि उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देने से इनकार कर स्थापित किया कि अध्यक्ष पद राजनीति से ऊपर है.

महाजन ने कहा कि वह चटर्जी के संपर्क में थीं और उनसे कई बार मुलाकात की. लोकसभा अध्यक्ष पूर्व लोकसभा अध्यक्ष को श्रद्धांजलि देने आज कोलकाता जा रही हैं. चटर्जी का आज सुबह कई अंगों के निष्क्रिय हो जाने के कारण कोलकाता के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था. वह 89 साल के थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी, एक पुत्र और दो पुत्रियां हैं.

Next Article

Exit mobile version