रायपुर : छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन का आज 90 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्हें बेचैनी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. राज्यपाल के सचिव सुरेंद्र कुमार जायसवाल ने पीटीआई को बताया कि टंडन (90) सुबह बेचैनी महसूस कर रहे थे जिसके बाद उन्हें यहां स्थित डॉ. बी आर अंबेडकर मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया था.
Advertisement
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन का निधन
रायपुर : छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन का आज 90 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्हें बेचैनी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. राज्यपाल के सचिव सुरेंद्र कुमार जायसवाल ने पीटीआई को बताया कि टंडन (90) सुबह बेचैनी महसूस कर रहे थे जिसके बाद उन्हें यहां स्थित डॉ. […]
जायसवाल ने बताया कि उन्हें अस्पताल की क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में रखा गया था उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही थी. उनके भरती होने के थोड़ी देर बाद ही निधन की जानकारी दी गयी. टंडन जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में से एक थे. जनसंघ बाद में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बन गया। टंडन को जुलाई 2014 में छत्तीसगढ़ का राज्यपाल बनाया गया। अपने लंबे राजनीतिक कॅरियर में टंडन पंजाब के उप मुख्यमंत्री सहित विभिन्न पदों पर रहे। छह दफा विधायक रहे टंडन आपातकाल के दौरान 1975 से 1977 तक जेल में थे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement