जयपुर : जयपुर के गजानंद शर्मा पाकिस्तान की जेल से रिहा होने के बाद मंगलवारको जयपुर पहुंच गए. शर्मा 36 साल पहले अचानक अपने घर से लापता हो गए थे.
इसी साल उनके पाकिस्तान की जेल में बंद होने की जानकारी मिली. पाकिस्तान नेसोमवार को दो दर्जन से अधिक भारतीयों को रिहा किया जिनमें शर्मा भी शामिल हैं.
गजानंद ने सोमवार दोपहर वाघा-अटारी सीमा से भारत में प्रवेश किया. एक गैर सरकारी संगठन के कार्यकर्ता व जयपुर से सांसद रामचरण बोहरा के प्रतिनिधि उन्हें सड़क मार्ग से लेकर यहां पहुंचे.
बोहरा के निवास पर स्वागत कार्यक्रम रखा गया. गजानंद के परिवार में उनकी पत्नी मखनी देवी के साथ साथ पुत्र राकेश व मुकेश शर्मा का भरा पूरा परिवार है जो यहां के ब्रहृमपुरी इलाके में रहता है.