प्रधानमंत्री ने किया जन आरोग्य अभियान का एलान, अगले महीने होगा शुरू

नयी दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने मौजूदा कार्यकाल का आखिरी भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने 82 मिनट देश को संबोधित किया और चार अहम घोषणाएं की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के दौरान कई बड़ी घोषणाएं की. प्रधानमंत्री ने अंतरिक्ष में गगनयान भेजने और पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती 25 सितंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2018 8:35 AM

नयी दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने मौजूदा कार्यकाल का आखिरी भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने 82 मिनट देश को संबोधित किया और चार अहम घोषणाएं की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के दौरान कई बड़ी घोषणाएं की. प्रधानमंत्री ने अंतरिक्ष में गगनयान भेजने और पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती 25 सितंबर के दिन प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान की शुरुआत करने की घोषणा की.प्रधानमंत्री ने कहा कि जन आरोग्य अभियान के तहत 10 करोड़ परिवारों के प्रत्येक सदस्य को पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा. यह कार्य इस साल बजट में घोषित आयुष्मान भारत के तहत किया जाएगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि 10 करोड़ परिवार के तहत लगभग 50 करोड़ आबादी कवर होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आने वाले दिनों में मध्यम वर्ग, उच्च मध्यम वर्ग के बीच इस योजना का विस्तार किया जाएगा.

प्रधानमंत्री ने एक दूसरी बड़ी घोषणा यह की कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर 2022 में या संभव हुआ तो उससे पहले ही भारत अंतरिक्ष में तिरंगा लेकर जाएगा और ऐसा करने वाला दुनिया का यह चौथा देश होगा.

प्रधानमंत्री ने सेना में महिलाओं को स्थायी कमीशन देने की घोषणा की.

प्रधानमंत्री ने एक अहम घोषणा जम्मू कश्मीर को लेकर की. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में लोकतांत्रिक इकाइयों को और मजबूत करने के लिए लंबे समय से टल रहे पंचायत और निकाय चुनाव भी जल्द कराये जाने की तैयारी चल रही है.

Next Article

Exit mobile version