स्वतंत्रता दिवस : बोले पीएम मोदी- पूर्वोत्तर में खुले विकास के चौतरफा रास्ते
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पूर्वोत्तर राज्यों में विकास के क्षेत्र में चौतरफा काम होने का जिक्र करते हुये इसे देश में सकारात्मक बदलाव की प्रक्रिया का हिस्सा बताया है. मोदी ने बुधवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा […]
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पूर्वोत्तर राज्यों में विकास के क्षेत्र में चौतरफा काम होने का जिक्र करते हुये इसे देश में सकारात्मक बदलाव की प्रक्रिया का हिस्सा बताया है. मोदी ने बुधवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा ‘‘ आज पूर्वोत्तर में सड़क, रेल, जलमार्ग और संचार के क्षेत्र में तेजी से काम हो रहा है.
उन्होंने कहा ‘‘आज पूर्वोत्तर में रोडवेज, रेलवेज, एयरवेज, वाटरवेज और इन्फॅर्मेशन वेज यानि आईवेज के क्षेत्र में हो रहे काम की खबरें आ रही हैं.” मोदी ने पूर्वोत्तर राज्यों में विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि पूर्वोत्तर में बिजली की ट्रांसमिशन लाइनें लगाने का काम बहुत तेजी से चल रहा है, पूर्वोत्तर के नौजवान बीपीओ खोल रहे हैं, नये शिक्षण संस्थान बन रहे हैं. इतना ही नहीं, पूर्वोत्तर जैविक खेती का प्रमुख केन्द्र बन रहा है.
उन्होंने खेल जगत में भी पूर्वोत्तर की अग्रणी भूमिका का जिक्र करते हुये कहा ‘‘आज हमारा पूर्वोत्तर क्षेत्र राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय की मेजबानी कर रहा है। मोदी ने अतीत से वर्तमान की तुलना करते हुए कहा ‘‘एक समय था जब पूर्वोत्तर को लगता था कि दिल्ली बहुत दूर है, हमने चार साल के भीतर दिल्ली को पूर्वोत्तर के दरवाजे पर लाकर खड़़ा कर दिया है.”