12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोले पीएम मोदी- मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से मुक्ति दिलाने सरकार प्रतिबद्ध

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक की कुप्रथा से निजात दिलाने के लिये प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए भरोसा दिलाया है कि सरकार इस मामले में तमाम बाधाओं के बावजूद गंभीर प्रयास कर रही है. मोदी ने बुधवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र […]

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक की कुप्रथा से निजात दिलाने के लिये प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए भरोसा दिलाया है कि सरकार इस मामले में तमाम बाधाओं के बावजूद गंभीर प्रयास कर रही है. मोदी ने बुधवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा ‘‘तीन तलाक के कारण मुस्लिम महिलाओं के साथ गंभीर अन्याय होता है। इस कुप्रथा को खत्म करने के लिये हम प्रयासरत हैं.”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा ‘‘तीन तलाक की कुरीति ने हमारे देश की मुस्लिम बेटियों की जिंदगी को तबाह कर दिया है. जिनको तलाक नहीं मिला है वे भी इस दबाव में गुजारा कर रही हैं.” उन्होंने कहा कि इस समस्या से निजात दिलाने के लिये कानूनी उपाय करने के प्रयासों के तहत संसद के इस सत्र में भी प्रयास किये गये. हालांकि उन्होंने इस राह में आ रही बाधाओं का जिक्र करते हुये कहा ‘‘लेकिन अभी भी कुछ लोग हैं जो इसे पारित नहीं होने देते हैं.”
मोदी ने कहा ‘‘मैं देश की इन पीड़ित माताओं बहनों को और मेरी मुस्लिम बेटियों को विश्वास दिलाता हूं कि उनके न्याय के लिये, उनके हक के लिये कुछ भी करने में कमी नहीं रखूंगा और मैं आपकी आशाओं आकांक्षाओं को पूरा करके रहूंगा.” उल्लेखनीय है कि तीन तलाक संबंधी विधयेक को हाल ही में खत्म हुए संसद के मानसून सत्र में लोकसभा से मंजूरी मिलने के बाद राज्यसभा में पेश नहीं किया जा सका. विपक्षी दल इस पर और अधिक स्पष्टीकरण के लिये विधेयक को संसदीय समिति के समक्ष भेजने की मांग कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें