VIDEO : राहुल गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय में किया ध्वजारोहण
नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बुधवार को कांग्रेस मुख्यालय में तिरंगा फहराया और देशवासियों को बधाई दी. गांधी ने सुबह करीब 10 बजे कांग्रेस मुख्यालय में ध्वजारोहण किया और बच्चों को मिठाइयां बांटीं. कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस […]
नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बुधवार को कांग्रेस मुख्यालय में तिरंगा फहराया और देशवासियों को बधाई दी. गांधी ने सुबह करीब 10 बजे कांग्रेस मुख्यालय में ध्वजारोहण किया और बच्चों को मिठाइयां बांटीं.
कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा, संगठन महासचिव अशोक गहलोत, वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, सेवा दल के मुख्य संगठक लालजी भाई देसाई और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे.
इससे पहले गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘स्वतत्रंता दिवस के अवसर पर मेरी सभी भारतीयों को शुभकामनाएं. जब हम स्वतंत्रता दिवस बना रहे हैं तो हम उन सभी बहादुर पुरुषों एवं महिलाओं, स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हैं जिन्होंने हमारी आजादी के लिए बलिदान दिया.”
देश आज 72वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है और देशवासी देशभक्ति की भावना में रंगे हुए हैं.
VIDEO
Congress President @RahulGandhi hoists the tricolour at AICC headquarters. #MainTirangaHoon https://t.co/JTBfN6HzYV
— Congress (@INCIndia) August 15, 2018