नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल में मूसलाधार बारिश की वजह से आयी बाढ़ से हुए जानमाल के नुकसान को देखते हुए गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और राज्य के लिए विशेष वित्तीय सहायता का आग्रह किया.
प्रधानमंत्री से फोन पर बात करने के बाद गांधी ने ट्वीट किया, ‘केरल बहुत मुश्किल में है. मैंने प्रधानमंत्री से बात की और उनसे नौसेना और वायुसेना की तैनाती बढ़ाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, ‘मैंने यह भी कहा कि यह जरूरी है कि राज्य को विशेष वित्तीय सहायता दी जाए क्योंकि यह केरल के इतिहास की यह सबसे भयावह त्रासदी है.’
इससे पहले गांधी ने केरल में जानमाल के नुकसान पर दुख जताया और लोगों का आह्वान किया कि वे प्रभावितों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में बढ़चढ़कर योगदान दें. उन्होंने कहा, ‘बाढ़ के पानी का स्तर बढ़ने की वजह से मैं केरल के लोगों के लिए बहुत चिंतित हूं। हजारों लोग फंसे हुए हैं. राहत शिविर भर चुके हैं। बहुत लोगों की जान चली गयी है.’
उन्होंने कहा, ‘ यह आगे बढ़कर मदद करने का समय है. कृपया मुख्यमंत्री राहत कोष में दिल खोलकर योगदान दें.’ केरल में बारिश और बाढ़ से अभी तक 72 लोगों की मौत हो चुकी है.
Kerala is in great pain. I spoke to PM and requested him to massively increase deployment of the Army & Navy. I also said that it is critical that he gives the state special financial assistance as this is a tragedy without parallel in Kerala’s history. #IndiaStandsWithKerala
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 16, 2018