बच्चों की अमेरिका तस्करी करने वाले रैकेट का सरगना गुजरात में गिरफ्तार
मुंबई : मुंबई पुलिस ने बच्चों की अमेरिका तस्करी करने के एक मामले में मुख्य आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार किया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवारको बताया कि राजेश घमेलवाला (54) और उसके गिरोह के सदस्य मांग के आधार पर कथित तौर पर बच्चों को अमेरिका भेजते थे. इसे भी पढ़ें झारखंड में तड़प-तड़प […]
मुंबई : मुंबई पुलिस ने बच्चों की अमेरिका तस्करी करने के एक मामले में मुख्य आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार किया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवारको बताया कि राजेश घमेलवाला (54) और उसके गिरोह के सदस्य मांग के आधार पर कथित तौर पर बच्चों को अमेरिका भेजते थे.
इसे भी पढ़ें
झारखंड में तड़प-तड़प कर मर गये दो भाई, तमाशा देखती रही भीड़
VIDEO : मोरहाबादी में बोले रघुवर दास, भ्रष्टाचार का कलंक मिटाने के संकल्प के साथ चला रहे हैं सरकार
झारखंड में अंतिम सांसें ले रहा है नक्सलवाद, बोले मुख्यमंत्री रघुवर दास
अधिकारी ने बताया कि इस रैकेट का पता इस साल मार्च में तब चला, जब पुलिस ने 11 और 16 साल की दो लड़कियों को उपनगरीय वरसोवा में एक सैलून के निकट से बरामद किया. इन लड़कियों को वहां मेकअप के लिए लाया गया था.
इसे भी पढ़ें
अटलजी ने अलग झारखंड राज्य का सपना किया साकार, छोटे राज्यों के थे पक्षधर
…के लिए आजीवन अविवाहित रहे अटल बिहारी वाजपेयी
विचलित है झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास का मन, जानें क्यों
उन्होंने बताया कि लड़कियों के साथ रहे चार व्यक्ति आमिर खान (36), ताजुद्दीन खान (48), अफजल शेख (38) और रिजवान चोटानी (39) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि दोनों लड़कियां गुजरात की रहने वाली थी. अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान चार आरोपी ने रैकेट के मुख्य आरोपी के रूप में घमेलवाला का नाम लिया.