Jammu and Kashmir : आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना का जवान शहीद

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया. पुलिस के एक अधिकारी नेशुक्रवारको बताया कि सुरक्षा बलों को कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा इलाके के काचलू गांव में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसके बाद उन्होंने घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया था. इसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2018 2:21 PM

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया. पुलिस के एक अधिकारी नेशुक्रवारको बताया कि सुरक्षा बलों को कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा इलाके के काचलू गांव में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसके बाद उन्होंने घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया था.

इसे भी पढ़ें

झारखंड में विधायक आवास के बाहर अंधाधुंध फायरिंग

इमरान खान का पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनना लगभग तय

अटल को श्रद्धांजलि देने पहुंचे स्वामी अग्निवेश पर हमला! Video वायरल

अधिकारी ने बताया कि जब सुरक्षा बल तलाशी अभियान चला रहे थे, तब आतंकियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें एक जवान घायल हो गया. घायल जवान को सेना के 92 बेस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जवान की मौत हो गयी. मारे गये जवान की पहचान राम बाबू सहाय के रूप में कीगयी. अभियान खत्म कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version