शादी के लिए बाढ़ से लड़ती हुई मंडप तक पहुंची दुल्हन

इरोड : नीलगिरि जिले के एक पर्वतीय गांव में मोयार नदी में बाढ़ के कारण फंसी 24 वर्षीय एक लड़की तमाम मुश्किलों का सामना करते हुए अपनी शादी के समारोह स्थल पर पहुंची . थेनगुमारहदा गांव की निवासी रसाथी हरिगोल (बांस और ईख से बनी गोलाकार नाव) पर सवार होकर अपने परिजनों के साथ बाढ़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2018 5:59 PM

इरोड : नीलगिरि जिले के एक पर्वतीय गांव में मोयार नदी में बाढ़ के कारण फंसी 24 वर्षीय एक लड़की तमाम मुश्किलों का सामना करते हुए अपनी शादी के समारोह स्थल पर पहुंची .

थेनगुमारहदा गांव की निवासी रसाथी हरिगोल (बांस और ईख से बनी गोलाकार नाव) पर सवार होकर अपने परिजनों के साथ बाढ़ से उफनती नदी को पार कर समारोह स्थल पर पहुंची. बाढ़ के चलते क्योंकि हरिगोल की सवारी प्रतिबंधित है, इसलिए उन्होंने आपात स्थिति में वन अधिकारियों से इसके लिए विशेष अनुमति ली थी. रसाथी की शादी 20 अगस्त को होनी है.
साथी और उसके परिवार द्वारा उठाए जोखिम पर टिप्पणी करते हुए राजस्व मंत्री आर बी उदय कुमार ने कहा कि यह जोखिम भरा है और लोगों को ऐसा करने से बचना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version