अग्निवेश पर हमला : दिल्ली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया
नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने यहां भाजपा मुख्यालय के समीप सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश पर कथित हमला करने के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सामाजिक कार्यकर्ता ने दावा किया कि आरोपी भाजपा कार्यकर्ता थे. अग्निवेश की ओर से विट्ठल राव ने संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. बाद […]
नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने यहां भाजपा मुख्यालय के समीप सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश पर कथित हमला करने के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सामाजिक कार्यकर्ता ने दावा किया कि आरोपी भाजपा कार्यकर्ता थे. अग्निवेश की ओर से विट्ठल राव ने संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. बाद में इसे आइपी एस्टेट थाना स्थानांतरित कर दिया गया. आज इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कीगयी.
इस कथित हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है. इसमें कुछ लोग 79 वर्षीय सामाजिक कार्यकर्ता से धक्कामुक्की करते दिखाई दे रहे हैं. सामाजिक कार्यकर्ता ने कल कहा था, ‘‘अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए भाजपा मुख्यालय जाते समय मुझ पर हमला किया गया. करीब 20-30 भाजपा कार्यकर्ता आए और उन्होंने मुझे घेर लिया तथा मुझे धक्का दिया. मेरी ‘पगड़ी’ गिरगयी और उन्होंने मुझे ‘देशद्रोही’ कहना शुरू कर दिया और मुझे देश छोड़कर जाने के लिए कहा.’ इसके बाद पुलिसकर्मी अग्निवेश को एक गाड़ी में बिठाकर वापस जंतर मंतर रोड स्थित उनके कार्यालय ले गए.