बाजवा से गलबहियां पर अमरिंदर ने सिद्धू को लताड़ा, सरबजीत की बहन ने भी कोसा
नयी दिल्ली : क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान दौरे से भारत लौट गये हैं. भारत लौटते ही सिद्धू के सुर बदल गये हैं. उन्होंने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से गले मिलने और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के राष्ट्रपति मसूद खान सिद्धू के बगल वाली सीट पर […]
नयी दिल्ली : क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान दौरे से भारत लौट गये हैं. भारत लौटते ही सिद्धू के सुर बदल गये हैं. उन्होंने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से गले मिलने और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के राष्ट्रपति मसूद खान सिद्धू के बगल वाली सीट पर बैठने पर फिर से सफाई दी.
रविवार को भारत पहुंचते ही सिद्धू ने इमरान खान के शपथ ग्रहण के दौरान बाजवा से गले मिलने को लेकर पैदा हुए विवाद पर कहा कि अगर कोई (जनरल बाजवा) मेरे पास आता है और कहता है कि हमारी संस्कृति एक है और हम गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व पर करतारपुर बॉर्डर खोल देंगे, तो मैं और क्या कर सकता था?सिद्धू को रविवार को बड़ा झटका उस समय लगा जब पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी उनसे किनारा कर लिया. अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में पड़ोसी देश के सैन्य प्रमुख को गले लगाने के लिए अपने मंत्रिमंडल के सहयोगी नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधते हुए उनके कृत्य को गलत बताया.
Navjot Singh Sidhu returns to India after attending the oath-taking ceremony of Imran Khan as Pakistan Prime Minister in Islamabad yesterday; #Visuals from Attari-Wagah border pic.twitter.com/zUMRGPSQon
— ANI (@ANI) August 19, 2018
सिद्धू के पाकिस्तान के सेना प्रमुख को गले लगाने के बारे में पूछे जाने पर अमरिंदर सिंह ने यहां पत्रकारों से कहा, मुझे लगता है कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख के लिए उन्होंने जो स्नेह दिखाया वह उनके लिए गलत था.एक अन्य सवाल पर अमरिंदर सिंह ने कहा कि सिद्धू व्यक्तिगत तौर पर पाकिस्तान गये थे. सीएम ने आगे कहा, ‘लेकिन जहां तक पाकिस्तान के आर्मी चीफ से गले मिलने का सवाल है तो मैं इसके पक्ष में नहीं हूं. पाकिस्तान के सेना प्रमुख को लेकर इस तरह उनके द्वारा स्नेह दिखाना गलत था.
As far as attending the swearing-in ceremony is concerned, he went there in his personal capacity so it has nothing to do with us. About him being seated next to the PoK President, maybe he (Sidhu) didn't know who he was: Punjab CM Capt Amarinder Singh on #NavjotSinghSidhu pic.twitter.com/H0vsElQNAm
— ANI (@ANI) August 19, 2018
अमरिंदर सिंह ने कहा कि हर रोज हमारे जवान शहीद हो रहे हैं. ऐसे में पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल बाजवा को गले लगाना- मैं इसके खिलाफ हूं. वास्तव में इंसान को समझना चाहिए कि हमारे जवान हर रोज मारे जा रहे हैं?उन्होंने कहा, ‘मेरी अपनी रेजिमेंट ने कुछ महीने पहले एक मेजर और दो जवानों को खो दिया. हर रोज किसी को गोली लग रही है. क्या जो इंसान ट्रिगर दबा रहा उसका दोष है या वह शख्स इसके लिए जिम्मेदार है जो चीफ है और वह चीफ जनरल बाजवा हैं. अमरिंदर ने कहा कि कोई यह भी नहीं कह सकता कि मैं जनरल बाजवा को नहीं जानता था क्योंकि नाम तो यूनिफॉर्म पर लिखा रहता है.
But as far as hugging the Pakistan Army Chief is concerned I am not in its favour. It was wrong for him to have shown the affection towards the Pakistan Army Chief: Punjab CM Capt Amarinder Singh on #NavjotSinghSidhu pic.twitter.com/RTMURObosP
— ANI (@ANI) August 19, 2018
* देश के बजाए दोस्ती को चुनना ‘शर्मनाक’ : दलबीर कौरदलबीर कौर ने पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पर प्रहार करते हुए कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने देश के ऊपर दोस्ती को तवज्जो दी है. वह पाकिस्तान की जेल में 2013 में मौत का शिकार हुए सरबजीत सिंह की बहन हैं.
पाकिस्तान की धरती पर ऐसे उद्गार व्यक्त करने से पहले सिद्धू को यह विचार करना चाहिए कि क्या पाकिस्तान के नेता, कलाकार या खिलाड़ी भारतीय धरती पर भारत के लिए इस तरह की भावना जताते हैं.गौरतलब है इमरान खान के न्यौते पर शनिवार को इस्लामाबाद में राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद विशेष अतिथियों में सिद्धू भी शामिल थे.
वर्ष 1992 में पाकिस्तान की विश्व विजेता क्रिकेट टीम के कप्तान रहे खान ने अपनी टीम के पूर्व साथियों और दोस्तों को इस समारोह में आमंत्रित किया था.
* भाजपा ने सिद्धू पर निशाना साधा
भाजपा ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के तौर पर इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तानी सैन्य प्रमुख को गले लगाने के निंदनीय कृत्य के लिए कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधा और राहुल गांधी से पूछा कि क्या वह ऐसा करने के लिए सिद्धू को निलंबित करेंगे.भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के राष्ट्रपति मसूद खान सिद्धू के बगल वाली सीट पर बैठे थे लेकिन उन्होंने इस पर आपत्ति नहीं जताई.
* कांग्रेस ने इस मामले को ज्यादा तवज्जो नहीं दिया
कांग्रेस ने इस मामले को ज्यादा तवज्जो नहीं दिया. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पंजाब के मंत्री द्वारा पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बावजा को एक कार्यक्रम में गले लगाने पर पूछे गये सवाल का जवाब नहीं दिया.