अहमदाबाद में अनशन के लिए जा रहे हार्दिक और उनके समर्थक हिरासत में लिये गये

अहमदाबाद (गुजरात) : पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल और उनके समर्थकों को रविवार को यहां निकोल इलाके में उपवास आयोजित करने का प्रयास करने पर गिरफ्तार कर लिया गया. पाटीदार आंदोलन समिति (पास) ने इस इलाके के पार्किंगवाले स्थान पर रविवारको उपवास कार्यक्रम की योजना बना रखी थी. इस सांकेतिक उपवास का लक्ष्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2018 9:04 PM

अहमदाबाद (गुजरात) : पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल और उनके समर्थकों को रविवार को यहां निकोल इलाके में उपवास आयोजित करने का प्रयास करने पर गिरफ्तार कर लिया गया.

पाटीदार आंदोलन समिति (पास) ने इस इलाके के पार्किंगवाले स्थान पर रविवारको उपवास कार्यक्रम की योजना बना रखी थी. इस सांकेतिक उपवास का लक्ष्य 25 अगस्त को हार्दिक के नियोजित कार्यक्रम के लिए मैदान आवंटन की मांग की थी. पटेल नौकरियों एवं शिक्षा में आरक्षण की मांग कर रहे हैं. हार्दिक ने 25 अगस्त से आरक्षण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठने की घोषणा की थी. डीसीपी (अपराध शाखा) दीप भद्रन ने कहा, ‘हार्दिक और आठ अन्य लोग हार्दिक के घर के बाहर अवैध रूप से जमा होने और अन्य आरोपों को लेकर हिरासत में लिये गये हैं.’

डीसीपी (जोन V) हिमकर सिंह ने बताया कि पुलिस ने निकोल और रामोल इलाकों से कम से कम 30 नेता और समर्थक गिरफ्तार किये गये हैं. वे प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे थे जिसकी पुलिस अनुमति नहीं थी. हार्दिक को हिरासत में लिये जाने के बाद कई पास सदस्यों ने उनकी रिहाई की मांग करते हुए अपराध शाखा के सामने प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन की अगुवाई करनेवाले हार्दिक के सहयोगी निखिल सवानी ने भाजपा पर दमन का आरोप लगाया. हार्दिक ने 25 अगस्त के कार्यक्रम के वास्ते अनुमति के संबंध में हस्तक्षेप करने के लिए शनिवार को मुख्यमंत्री विजय रुपाणी से भेंट की थी.

Next Article

Exit mobile version