दाऊद का करीबी जबीर मोती लंदन में गिरफ्तार
लंदन/नयी दिल्ली : ब्रिटेन की सुरक्षा एजेंसी ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी जबीर सिद्दिक उर्फ जबीर मोती को लंदन के एक होटल से गिरफ्तार किया है. जबीर की गिरफ्तारी भारत के लिए बड़ी कामयाबी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जबीर मोती पाकिस्तानी नागरिक है और वह डी-कंपनी के आर्थिक मामलों का इंचार्ज है. […]
लंदन/नयी दिल्ली : ब्रिटेन की सुरक्षा एजेंसी ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी जबीर सिद्दिक उर्फ जबीर मोती को लंदन के एक होटल से गिरफ्तार किया है. जबीर की गिरफ्तारी भारत के लिए बड़ी कामयाबी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जबीर मोती पाकिस्तानी नागरिक है और वह डी-कंपनी के आर्थिक मामलों का इंचार्ज है. इन दिनों वह दाऊद के लिए ब्रिटेन, यूएई, अफ्रीका समेत कई देशों में डी-कंपनी के पैसों का लेनदेन देख रहा था. उसे दाऊद का दायां हाथ भी माना जाता है. दाऊद पर शिकंजा कसने के लिए भारत ने जबीर को पकड़ने की अपील की थी.
रिपोर्ट के मुताबिक, दाऊद के काले चिट्ठे को जानने वाले मोती को लंदन के हिल्टन होटल से गिरफ्तार किया गया है. वह 10 साल के वीजा पर ब्रिटेन में रह रहा था. दाऊदी की पत्नी महजबीन, बेटी महरीन और दामाद जुनैद के बीच वित्तीय लेनदेन की जांच के बाद जबीर को गिरफ्तार किया गया है. जबीर पर ड्रग्स, हथियार तस्करी, फिरौती और अन्य मामलों में शामिल होने का आरोप है. जबीर पाक, मिडल ईस्ट, यूके, यूरोप, अफ्रीका और दक्षिण पूर्व एशिया के देशों में दाऊद के काम को देखता है. इन देशों में व्यवसायों से होने वाली कमाई का इस्तेमाल भारत विरोधी अभियानों को अंजाम देने के लिए आतंकियों को फंडिंग करता था.