91 के हुए करुणानिधि
चेन्नई : द्रमुक अध्यक्ष एम करुणानिधि आज 91 वर्ष के हो गए तथा इस मौके पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूरे राज्य में मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाई. द्रमुक प्रमुख करुणानिधि ने आज अपने दिन की शुरुआत अपने राजनीतिक गुरु एवं द्रमुक संस्थापक सी एन अन्नादुरई के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करके की. करुणानिधि […]
चेन्नई : द्रमुक अध्यक्ष एम करुणानिधि आज 91 वर्ष के हो गए तथा इस मौके पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूरे राज्य में मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाई. द्रमुक प्रमुख करुणानिधि ने आज अपने दिन की शुरुआत अपने राजनीतिक गुरु एवं द्रमुक संस्थापक सी एन अन्नादुरई के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करके की.
करुणानिधि को बधाई देने के लिए द्रमुक के वरिष्ठ नेता, पार्टी पदाधिकारियों और विभिन्न क्षेत्रों के लोग उनके आवास गोपालपुरम पर जुटे. करुणानिध द्रमुक मुख्यालय अन्ना अरिवलयम में सैकडों पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. शाम में उन्हें यहां रोयपेट्टाह में एक जनसभा को संबोधित करना है जहां पर उनके जन्मस्थान तिरुकुवलई स्थित उनके घर के आकार पर एक विशालकाय मंच बनाया गया है.