केरल बाढ़: पीड़ितों की मदद के लिये 9 साल की अनुप्रिया ने तोड़ा गुल्लक, भेजे 9000 रुपये
तिरुवनंतपुरम: केरल में आयी विनाशकारी बाढ़ को केंद्र सरकार ने ‘गंभीर प्रकृति की आपदा’ घोषित किया. दूसरी ओर राज्य के सामने बेघर हुए लाखों लोगों का पुनर्वास और जलजनित बीमारियों को रोकने का काम एक बड़ी चुनौती बन गयी है. ऐसे में कुछ चेहरे सामने आये हैं जिनकी मदद किसी मिसाल से कम नहीं. तमिलनाडु […]
तिरुवनंतपुरम: केरल में आयी विनाशकारी बाढ़ को केंद्र सरकार ने ‘गंभीर प्रकृति की आपदा’ घोषित किया. दूसरी ओर राज्य के सामने बेघर हुए लाखों लोगों का पुनर्वास और जलजनित बीमारियों को रोकने का काम एक बड़ी चुनौती बन गयी है. ऐसे में कुछ चेहरे सामने आये हैं जिनकी मदद किसी मिसाल से कम नहीं. तमिलनाडु की रहनेवाली 9 साल की अनुप्रिया ने बाढ़ पीडितों की मदद के लिए 4 साल से जमा किये 9 हजार रुपये दान किये.
अनुप्रिया ने अपने लिए साइकिल खरीदने के लिए हर रोज 5-5 रुपये जोड़कर 9 हजार रुपये जमा किये थे. लेकिन जैसे ही उन्हें केरल में बाढ़ से जूझ रहे परिवारों के बारे में पता चला उन्होंने अपने जमा किये सारे पैसे दान करने का फैसला किया.
मीडिया से बातचीत में अनुप्रिया ने कहा,’ मैंने साईकिल खरीदने के लिए पिछले चार सालों में पैसे (करीब 8 हजार रुपये) जमा किये थे, लेकिन मैंने टीवी पर केरल में बाढ़ से पीडित लोगों को देखा तो पूरी राशि दान करने का फैसला किया.’
मदद के लिए हाथ बढ़ानेवाली अनुप्रिया ने इस नेक काम से लोगों का दिल जीत लिया और हीरो साईकल्स कंपनी ने इस पर विशेष गौर किया. हीरो साईकल्स ने ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकांउट पर लिखा,’ हम जरूरत के वक्त मानवता का समर्थन करने के लिए आपकी सराहना करते हैं. हम आपको एक ब्रांड न्यू साइकिल देना चाहते हैं.’
केरल से कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने कंपनी के इस कदम का स्वागत किया. उन्होंने ट्वीट किया, 9 साल की इस बच्चन ने बाढ़ पीडितों की सहायता के लिए अपने सारे पैसे दान कर दिये. उस साईकिल देने के लिए हीरो साईकल्स का धन्यवाद.’