जम्मू कश्मीर : किश्तवाड़ में श्रद्धालुओं की गाड़ी नदी में गिरी, 11 की मौत, केवल एक बच्चा बचा

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में तीर्थयात्रियों को लेकर जा रहे एक वाहन के सड़क से फिसल कर चेनाब नदी में गिरने से 11 लोगों की मौत होगयी. हादसे में केवल पांच वर्षीय एक बच्चा जीवित बचा है. ये सभी जिले में माता माछिल मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2018 1:06 PM

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में तीर्थयात्रियों को लेकर जा रहे एक वाहन के सड़क से फिसल कर चेनाब नदी में गिरने से 11 लोगों की मौत होगयी. हादसे में केवल पांच वर्षीय एक बच्चा जीवित बचा है. ये सभी जिले में माता माछिल मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद्य ने बताया, ‘‘श्रद्धालुओं को माता माछिल मंदिर ले जा रहा वाहन पलट कर चेनाब नदी में गिर गया. हादसा किश्तवाड़ से करीब 28 किलोमीटर दूर हुआ.’

उन्होंने बताया कि बचाव अभियान के दौरान 11 शव बरामद किए गए हैं. हादसे में केवल पांच वर्षीय एक बच्चा ही जीवित बचा है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. बच्चे और वाहन के बारे विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिल पायी है. किश्तवाड़ जिले में पिछले 24 घंटे में हुआ यह दूसरा बड़ा हादसा है. कल जिले में दो वाहनों के एक भूस्खलन की चपेट में आने से एक पुलिसकर्मी सहित सात लोगों की मौत होगयी थी और 12 अन्य लोग घायल हो गए थे. हादसा कुल्लिगाड में डोडा-किश्तवाड़ मार्ग पर हुआ था.

Next Article

Exit mobile version